25वां शरदोत्सव मेला – सिल्वर जुबली” का भव्य आयोजन होगा इस दिन से

ख़बर शेयर करें

मानव विकास सेवा संस्थान को यह घोषणा करते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है कि उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस ( रजत जयंती वर्ष) के उपलक्ष्य में पारंपरिक “25वां शरदोत्सव मेला – सिल्वर जुबली” का भव्य आयोजन दिनांक 10 से 14 नवंबर 2025 तक श्री रामलीला मैदान, हल्द्वानी में किया जाएगा।इस विशेष आयोजन में उत्तराखंड की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करने हेतु विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम, उत्तराखंडी एवं बॉलीवुड नाइट, नृत्य प्रतियोगिताएं, तथा सरकारी, गैर-सरकारी, कॉर्पोरेट और स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा विकास प्रदर्शनी स्टॉल शामिल किए जाएंगे।सभी लोगों को सूचित किया जाता है कि इस भव्य अवसर पर 14 नवंबर 2025 (सोमवार) को शाम 5:30 बजे विशेष सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा। डांसिंग प्रतियोगिता प्रतिदिन 3:00 बजे से प्रारंभ किया जाएगा जबकि विकास प्रदर्शनी प्रतिदिन 1:00 बजे से रात्रि तक चलेगी हम सभी आमंत्रित अतिथियों, पत्रकार बंधुओं और नागरिकों से अनुरोध करते हैं कि वे पांचो दिन कार्यक्रम में पधारकर इस ऐतिहासिक आयोजन की शोभा बढ़ाएं। आपका सानिध्य एवं आशीर्वाद आयोजन को गौरवान्वित करेगा।संपर्क:
विक्की योगी
(फिल्म निर्माता – निर्देशक)
अध्यक्ष, मानव विकास सेवा संस्थान
संस्थापक अध्यक्ष, 25वां शरदोत्सव मेला समिति, हल्द्वानी
मोबाइल: 95482 47078 / 73513 43009