लालकुआँ में 6 दिसंबर को लगेगा विशाल स्वास्थ्य शिविर : नामी चिकित्सक करेंगे निशुल्क उपचार, अंबेडकर महापरिनिर्वाण दिवस पर होगी श्रद्धांजलि सभा

ख़बर शेयर करें

 

लालकुआँ।
बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस (6 दिसंबर) के अवसर पर इस वर्ष लालकुआँ एक विशेष और जनकल्याणकारी कार्यक्रम का साक्षी बनेगा। अंबेडकर युवा जन सेवा समिति लालकुआँ की ओर से अंबेडकर पार्क में सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक एक विशाल निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर में हल्द्वानी के कई प्रसिद्ध एवं अनुभवी चिकित्सक अपनी निःशुल्क सेवाएँ देंगे।

समिति के अध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि शिविर में कई प्रकार की प्रमुख स्वास्थ्य जांचें, परीक्षण और दवाइयाँ पूरी तरह निःशुल्क उपलब्ध होंगी। साथ ही अत्याधुनिक मशीनों के माध्यम से नेत्र परीक्षण एवं विशेष चिकित्सा जांच भी कराई जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  रामकथा के लोकप्रसंगः हिमाचल के संदर्भ में

कार्यक्रम की विशेषताएँ

✔️ सभी जांचें एवं दवाइयाँ निःशुल्क

✔️ हल्द्वानी के वरिष्ठ एवं विशेषज्ञ डॉक्टरों की उपस्थिति

✔️ हाईटेक मशीनों से आंखों की जांच

✔️ जनसभा व श्रद्धांजलि कार्यक्रम

सम्मानित अतिथियों की उपस्थिति

कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में शामिल होंगे—

अजय भट्ट, सांसद नैनीताल–उधमसिंह नगर

मुकेश कुमार, अध्यक्ष अनुसूचित जाति आयोग, उत्तराखंड

यह भी पढ़ें 👉  भारतीय धर्मदर्शन के “कर्म सिद्धांत” का जीवंत विद्यालय है उज्जैन का ऐतिहासिक श्री चित्रगुप्त मंदिर

डॉ. मोहन सिंह बिष्ट, विधायक लालकुआँ
साथ ही क्षेत्र के कई जनप्रतिनिधि, समाजसेवी एवं सामाजिक संगठन शामिल रहेंगे।
कार्यक्रम के दौरान सभी अतिथि बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे।

जनता से अपील

समिति के अध्यक्ष मुकेश कुमार और कार्यक्रम संयोजक उदय वीर सिंह ने क्षेत्रवासियों से बड़ी संख्या में पहुँचकर इस स्वास्थ्य शिविर का लाभ लेने की अपील की है। उन्होंने बताया कि सभी व्यवस्थाएँ पूर्ण कर ली गई हैं और शिविर में बड़ी संख्या में लोगों के आने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें 👉  भाजपा अनुशासन मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष समीर आर्य ने मुख्यमंत्री को भेजा प्रस्ताव — शिक्षा व्यवस्था में ऐतिहासिक बदलाव मांग

उद्देश्य

इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य बाबा साहब के विचारों — सेवा, समानता और समाज कल्याण को जनमानस तक प्रस्तुत करना है, ताकि समाज में स्वास्थ्य जागरूकता और सहयोग का विस्तार हो सके।
स्थान: अंबेडकर पार्क, लालकुआँ
समय: सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक
तिथि: 6 दिसंबर 2025

समिति का संदेश स्पष्ट है —
“बाबा साहब का मार्ग केवल श्रद्धांजलि का नहीं, सेवा और समाज उत्थान का मार्ग है।”

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad