नैनीताल में बड़ा अभियान: सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे पर चला बुलडोज़र, SSP मंजुनाथ टीसी की अगुवाई में तड़के एक्शन

ख़बर शेयर करें

 

रामनगर/हल्द्वानी।
मुख्यमंत्री के “डेमोग्राफी चेंज रोकने और राज्य को अतिक्रमण मुक्त बनाने” के संकल्प को ज़मीन पर उतारते हुए नैनीताल पुलिस और प्रशासन ने आज सुबह पुछड़ी क्षेत्र में बड़ा अभियान चलाया। तड़के सुरक्षा बल, प्रशासनिक अधिकारियों और मशीनरी के साथ मौके पर पहुंचकर वन विभाग की रिज़र्व भूमि पर बने अवैध निर्माणों को ध्वस्त कर दिया गया।

इस कार्रवाई से पहले सभी अतिक्रमणकारियों को विधि अनुसार नोटिस जारी किए गए थे। तय समय सीमा पूरी होने के बाद शनिवार सुबह संयुक्त टीम ने बुलडोज़र चलाकर क्षेत्र को पूरी तरह अतिक्रमण मुक्त कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड फिल्म जगत को बड़ी उड़ान: विक्की योगी बनाएंगे फीचर फिल्म, 90% स्थानीय कलाकारों को मिलेगा मौका

 मौके पर भारी पुलिस बल तैनात

अभियान के दौरान किसी भी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए क्षेत्र में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। फिलहाल भी क्षेत्र में पुलिस सतर्कता बरत रही है।

 सोशल मीडिया पर सख्ती

यह भी पढ़ें 👉  सीपीएल सीज़न-10 में पहले दिन का रोमांच चरम पर : कमर्शियल चैलेंजर्स और आर्यन ने दर्ज की शानदार जीत!

पुलिस ने स्पष्ट किया है कि—
 भड़काऊ पोस्ट
गलत जानकारी फैलाने
या विरोध की कोशिश करने वालोंके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

 SSP मंजुनाथ टीसी का कड़ा संदेश

पूरे अभियान की निगरानी SSP नैनीताल डॉ. मंजुनाथ टीसी ने की। उन्होंने कहा—
 “सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं होगा। कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने वालों पर कठोर कार्रवाई होगी।”

 सरकार का संकल्प मजबूत

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं को मिली बड़ी सौगात: हल्द्वानी–हरिद्वार एलिवेटेड रोड और लालकुआं बाईपास परियोजना को मिली मंजूरी

राज्य सरकार ने स्पष्ट किया है कि उत्तराखंड में नियोजित तरीके से हो रहे डेमोग्राफी चेंज पर प्रभावी नियंत्रण और सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त करना प्राथमिकता है। इसी कड़ी में भविष्य में भी ऐसे अभियान जारी रहेंगे।

इस कार्रवाई से पुछड़ी क्षेत्र में साफ़ संदेश गया है कि सरकारी भूमि पर कब्जा अब जोखिम नहीं गंभीर अपराध माना जाएगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad