“खुशियों का उत्सव: सुयाल परिवार में नए जीवन का आगमन  सम्मानित सीईओ अजय गुप्ता सहित सभी अतिथियों ने दिया आशीर्वाद”

ख़बर शेयर करें

 

 

हल्द्वानी स्थित एक भव्य बैंक्वेट हॉल में आयोजित नामकरण संस्कार समारोह में उत्सव और सौहार्द का अद्भुत संगम देखने को मिला। सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष श्री अमन सुयाल एवं श्रीमती मनीषा सुयाल के नवजात पुत्र के नामकरण संस्कार पर पहुंचे सेंचुरी मिल के सीईओ श्री अजय गुप्ता ने सुयाल दम्पति को हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए बालक के दीर्घायु, मंगलमय, यशस्वी और उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

इस अवसर पर सेंचुरी मिल के एचआर हेड श्री एस. के. बाजपेयी ने भी नवजात शिशु के उज्ज्वल जीवन की मंगलभावनाएँ व्यक्त कीं।

 समाज, संगठन और संस्कृति का अद्भुत संगम

यह भी पढ़ें 👉  विशेष समाचार : भूमिया मंदिर, ढलान चक्की बिन्दुखता में होगा भव्य शिव पुराण ज्ञान यज्ञ,  21 दिसंबर को कलश यात्रा के साथ शुभारंभ, 31 दिसंबर को होगा विराम व विशाल भंडारा

कार्यक्रम में क्षेत्र के अनेक सामाजिक, राजनीतिक, कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधियों सहित आध्यात्मिक जगत की प्रतिष्ठित विभूतियों ने पहुंचकर सुयाल दंपति को आशीर्वाद दिया।

समारोह की ओर से श्रीमती पूजा सुयाल एवं आकाश सुयाल ने अतिथियों का ससम्मान स्वागत किया।

सीईओ श्री अजय गुप्ता जी का विशेष आशीर्वचन

 “परिवार में नवजीवन का आगमन किसी उत्सव से कम नहीं।
मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि यह बालक ज्ञान, चरित्र, सफलता और मानवीय मूल्यों के साथ आगे बढ़े।
वह समाज और देश के लिए प्रेरणा बने, परिवार के लिए गौरव और जीवन के हर चरण में शुभ ऊर्जा का वाहक रहे।”

एस.के. बाजपेयी जी का आशीर्वचन

यह भी पढ़ें 👉  विशेष संवाद : “सनातन संस्कृति ही हमारी पहचान युवाओं को अपने तीर्थ, परंपरा और विरासत को समझना होगा” भाजपा के वरिष्ठ नेता मुकेश बेलवाल से विशेष वार्ता

 “नवजीवन का आगमन परिवार के लिए सौभाग्य और ईश्वर का उपहार होता है।
मैं नवजात शिशु के उज्ज्वल भविष्य, सुदृढ़ स्वास्थ्य और ज्ञान से परिपूर्ण जीवन की हृदय से कामना करता हूँ।

दादी अलका सुयाल जी का स्नेह पूर्ण आशीर्वचन

स्वर्गीय श्री देवकी नंदन सुयाल की धर्मपत्नी अलका सुयाल ने भावुक शब्दों में आशीर्वाद देते हुए कहा—

 “यह बच्चा हमारे परिवार के संस्कारों, सत्य, सम्मान, विनम्रता और प्रेम का ध्वजवाहक बने।
उसके जीवन में ज्ञान, स्वास्थ्य, स्नेह और सफलता कभी कम न हो।
जिस प्रकार सूर्योदय अंधकार मिटाता है, उसी प्रकार यह नवजीवन हमारे कुल और समाज में प्रकाश और सौभाग्य लेकर आए। भगवान उसे सद्बुद्धि, साहस और करुणा से परिपूर्ण रखें।”
उनके शब्दों ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों के मन को भावविभोर कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  “जहाँ संगम है, वहाँ शक्ति है और जहाँ शक्ति है, वहाँ हनुमान हैं”: प्रयागराज हनुमान मंदिर की अद्भुत कथा और तीर्थ यात्रा

इस अवसर पर सेंचुरी मिल के प्रशासनिक अधिकारी श्री हेमेंद्र राठौड़ सहित अनेक अधिकारी, कर्मचारी, समाजसेवी एवं गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। सभी ने सुयाल दम्पति को शुभ कामनाएं देते हुए अपने – अपनें आशीवर्चन प्रदान किये

समारोह के सफल आयोजन और अतिथियों के स्नेहपूर्ण सहयोग के लिए सुयाल परिवार ने सभी का हृदय से आभार व्यक्त किया।

नवजात को शैल शक्ति परिवार की ओर से शुभाशीष : जीवन मंगलमय, उज्ज्वल और परम सौभाग्यपूर्ण हो।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad