बागेश्वर। जिलाधिकारी आकांक्षा कोंडे ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता, क्योंकि उन्हीं के बलिदान और त्याग से आज हमारा देश स्वतंत्र और लोकतांत्रिक स्वरूप में खड़ा है। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और उनके परिजनों का सम्मान करना समाज की सर्वोच्च जिम्मेदारी है।
जिलाधिकारी बुधवार को जिला सभागार में आयोजित स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों की बैठक को संबोधित कर रही थीं। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रशासन सदैव स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारों के साथ खड़ा है और उनकी हर समस्या का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा।
बैठक में जिलाधिकारी ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सेनानियों के परिजनों की समस्याओं का शीघ्र और पारदर्शी निस्तारण सुनिश्चित करें। उन्होंने स्पष्ट कहा कि किसी भी विभागीय लापरवाही या विलंब को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
जिलाधिकारी आकांक्षा कोंडे ने कहा कि आज का युवा वर्ग स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों से प्रेरणा लेकर देश सेवा, राष्ट्र निर्माण और समाज उत्थान में अपनी भूमिका निभाए। उन्होंने विद्यालयों और महाविद्यालयों में सेनानियों के जीवन और उनके योगदान पर आधारित प्रेरणादायक कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश भी दिए ताकि नई पीढ़ी अपने गौरवशाली इतिहास को समझ सके।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रशासन की यह प्राथमिकता रहेगी कि सेनानियों के परिजनों को सरकारी योजनाओं और सुविधाओं का लाभ बिना किसी बाधा के मिले। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि जिला प्रशासन स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की स्मृति को सहेजने के लिए स्मारक, वृक्षारोपण और स्मृति दिवस कार्यक्रमों को और सशक्त रूप से आयोजित करेगा।
बैठक में प्रदेश स्वतंत्रता संग्राम सेनानी संगठन के अध्यक्ष ललित पंत, विभिन्न विभागों के अधिकारी, और बड़ी संख्या में सेनानियों के परिजन उपस्थित रहे। परिजनों ने अपनी कई समस्याएं रखीं, जिन पर जिलाधिकारी ने मौके पर ही अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी किए।
जिलाधिकारी ने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि हमें उन परिवारों की सेवा का अवसर मिल रहा है, जिनके पूर्वजों ने देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। उन्होंने सभी परिजनों से संवाद करते हुए आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं का समाधान पूरी संवेदनशीलता के साथ किया जाएगा।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
