पाताल भुवनेश्वर (पिथौरागढ़), 07 दिसम्बर 2025 — विश्व प्रसिद्ध पौराणिक गुफा मंदिर पाताल भुवनेश्वर के दर्शन एवं निरीक्षण के लिए आज जिलाधिकारी आशीष भटगांई पाताल भुवनेश्वर पहुंचे। मंदिर पहुंचने पर मंदिर समिति, स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।
इस अवसर पर मंदिर प्रबंधन समिति पाताल भुवनेश्वर की ओर से जिलाधिकारी को क्षेत्र की समस्याओं से संबंधित एक विस्तृत ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में विशेष रूप से क्षेत्रीय समस्याओं के निदान की प्रमुखता से मांग की गयी
जिलाधिकारी ने दिए आश्वासन
ज्ञापन प्राप्त करने के बाद जिलाधिकारी आशीष भटंगाई ने कहा कि—
पाताल भुवनेश्वर धार्मिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण स्थल है और इसका विकास सरकार की प्राथमिकता में है। सभी बिंदुओं पर विभागीय स्तर पर कार्रवाई की जाएगी।
ग्रामीणों और समिति ने जताया आभार
मंदिर समिति के अध्यक्ष नीलम भण्डारी महासचिव जगत रावल सदस्य ललित मोहन रावल महिपाल किशन राम प्रमोद कुमार सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता इस अवसर पर मौजूद रहे।
सभी ने जिलाधिकारी का आगमन ऐतिहासिक बताते हुए आशा व्यक्त की कि अब पाताल भुवनेश्वर तीर्थ स्थल के विकास कार्यों में तेजी आएगी।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
