किसान सम्मान सम्मेलन से शानदार अनुभव लेकर वापस लौटे कृषक समूह

ख़बर शेयर करें

^ प्रधान मंत्री के बुलावे पर देश भर के हजारों कृषक समूहों ने निभाई भागीदारी
^ वटन दबाकर किसानों के खातों में भेजी सम्मान निधि की धनराशि
^ भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान के तत्वावधान में दो दिवसीय सम्मेलन सम्पन
*एफ पी ओ कोटा बाग तथा एफ पी ओ बेतालघाट के किसानों ने बताया सम्मेलन को अभूतपूर्व

हल्द्वानी ( नैनीताल ), नई दिल्ली के पूसा स्थित भारतीय कृषि अनुसंधान
संस्थान में आयोजित दो दिवसीय किसान सम्मान सम्मेलन सम्पन्न हो गया। इसी के साथ देश के अनेक राज्यों से आये हजारों किसान शानदार अनुभव तथा सकारात्मक सोच के साथ अपने अपने घरों को वापस लौट गये हैं। 17 अक्टू बर को प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने किसान सम्मान सम्मेलन का उद्धाटन किया और देश भर के करोड़ों किसानों के खातों में बटन दबाकर लगभग 17 हजार करोड़े रु की धनराशि जारी की। अपने सम्बोधन से तमाम किसान समूहों तथा स्वयम् सहायता समूहों से जुड़े किसानों का दिल जीत लिया। अपने सम्बोधन में प्रधान मंत्री मोदी ने किसानों के लिए अनेक कल्याणकारी व लाभकारी योजनाओं की घोषणा की। किसानों की खाद, बीज, सिंचाई, साधन, तकनीक, फसल सुरक्षा व कृषि उत्पाद बेचने से जुड़ी सभी समस्याओं को दूर करने के लिए शुरू की गयी योजनाओं की विस्तार से किसानों को जानकारी दी और किसानों की आय बढ़ाने के लिए हर सम्भव कदम उठाने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया।

यह भी पढ़ें 👉  महिला उत्पीड़न और अत्याचार के खिलाफ 30 सितंबर को हल्द्वानी की सड़को पर उतरेगी महिला कांग्रेस, जन आक्रोश रैली में रहेगी मुख्य भागीदारी: मधु सांगूड़ी

प्रधानमंत्री मोदी के बुलावे पर सम्मेलन में आये हजारों किसानों के अलावा बड़ी संख्या में महिला स्वयम् सहायता समूहों से जुड़ी महिला उद्यमियों को सम्मेलन में पहुंचने पर खुशी व्यक्त की तथा आभार भी जताया।

यह भी पढ़ें 👉  कालूसिद्व मन्दिर को पूर्ण रूप से विधि-विधान के साथ शिफ्ट किया जायेगा, डीएम ने की व्यापारियों के साथ बैठक

प्रधान मंत्री ने भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान द्वारा किसान सम्मान सम्मेलन की शानदार व्यवस्था व सफल आयोजन करने पर धन्यवाद किया और बधाई भी दी।
सम्मेलन से भाग लेकर वापस लौटे एफ पी ओ बेतालघाट व एफ पी ओ कोटा बाग के किसानों ने अपने शानदार अनुभव मीडिया के साथ साझा करते हुए प्रधान मंत्री का आभार जताया। एफ पी ओ कोटाबाग की टीम का नेतृत्व प्रसिद्ध समाज सेवी एवं प्रभारी प्रवीन पाण्डे द्वारा किया गया जबकि बेतालघाट एफ पी ओ टीम का प्रभार मदन जलाल ने संभाला। कुमाऊं मण्डल के सभी किसान समूहों, सभी एफ पी ओ तथा सभी महिला स्वयम् सहायता समूहों की सभी जिम्मेवारी यानि परिवहन व्यवस्था, खान -पान, ठहरने आदि की सारी जिम्मेवारी डॉ बलवान सिंह ने बड़ी कुशलता के साथ निभाई।

यह भी पढ़ें 👉  अयोध्या के इस कीर्तिशाली राजा की कथा के श्रवण से होता है पितरों का उद्वार, भू लोक में ऐसा दुर्लभ तीर्थ सिर्फ और सिर्फ उत्तराखण्ड में

विभिन्न राज्यों के कृषि उत्पाद, शिल्प कला व अन्य वस्तुओं की विशाल प्रदर्शनी से प्रभावित किसानों ने सम्मान सम्मेलन को शानदार तथा अविस्मरणीय बताया।/// मदन मधुकर की रिपोर्ट

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad