हल्द्वानी।
कुमाऊं क्षेत्र के लिए विकास की बड़ी घोषणा करते हुए नैनीताल–उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र के सांसद अजय भट्ट ने जानकारी दी कि हल्द्वानी से हरिद्वार तक एलिवेटेड रोड निर्माण की प्रक्रिया को राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग से मंजूरी मिल गई है। इसके साथ ही लालकुआं बाईपास के लिए डीपीआर (Detailed Project Report) की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।
सांसद भट्ट ने बताया कि हल्द्वानी–हरिद्वार एलिवेटेड रोड के लिए DPR तैयार करने का कार्य राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग ने शुरू कर दिया है और DPR के तैयार होते ही परियोजना के निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
सफर होगा तेज, आसान और सुविधाजनक
एलिवेटेड रोड निर्माण के बाद हल्द्वानी से हरिद्वार की दूरी तय करने में लगने वाला समय कम होकर दो से ढाई घंटे के बीच रह जाएगा। इससे यात्रियों, पर्यटकों और व्यापारिक गतिविधियों को बड़ा लाभ मिलेगा।
लालकुआं बाईपास—यातायात दबाव से मिलेगी राहत
तेजी से बढ़ते ट्रैफिक को ध्यान में रखते हुए लालकुआं में बाईपास निर्माण को मंजूरी मिल चुकी है। इसकी DPR निर्माण प्रक्रिया में है। बाईपास बनने के बाद शहर के भीतर वाहनों का दबाव कम होगा और यातायात और अधिक सुगम हो सकेगा।
क्षेत्रीय विकास को नई गति
सांसद अजय भट्ट ने कहा—
“इन दोनों परियोजनाओं से कुमाऊं के पर्यटन, व्यापार और धार्मिक यात्रा से जुड़े क्षेत्रों को बड़ा लाभ मिलेगा और क्षेत्र के विकास को नई रफ्तार मिलेगी।”
इन महत्वपूर्ण परियोजनाओं की मंजूरी से क्षेत्र के लोगों में उत्साह है और अब परियोजनाओं के शीघ्र क्रियान्वयन की उम्मीद बढ़ गई है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
