हल्द्वानी।
बनभूलपुरा रेलवे भूमि अतिक्रमण मामले में 10 दिसंबर 2025 को सर्वोच्च न्यायालय में होने वाली सुनवाई से पूर्व नैनीताल पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड में नजर आई। मंगलवार को क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकालकर पुलिस ने शांति, सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने का सशक्त संदेश दिया।
SSP नैनीताल डॉ. मंजुनाथ टी.सी. ने कानून व्यवस्था प्रभावित करने वाले तत्वों को चेतावनी देते हुए कहा कि—
“कानून-व्यवस्था में बाधा डालने वाले, अफवाह फैलाने वाले या सरकारी कार्यवाही में रुकावट डालने वाले व्यक्तियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।”
पुलिस ने संभाला मोर्चा : तैनात किया भारी फ़ोर्स
स्थिति को नियंत्रण में रखने और संभावित तनाव की रोकथाम हेतु पुलिस द्वारा AREA DOMINATION की कार्यवाही की जा रही है। क्षेत्र में अत्याधुनिक हथियारों से लैस बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है।
तैनात बल का विवरण:
श्रेणी संख्या
ASP 03
CO 04
निरीक्षक/थानाध्यक्ष 12
उ.नि./अ.उ.नि. 45
कांस्टेबल/हेड कांस्टेबल 400
PAC 03 कंपनी
फायर यूनिट 04
टीयर गैस यूनिट 04
ड्रोन निगरानी 04
पुलिस की कड़ी तैयारियां
बिना लोकल आईडी के कोर क्षेत्र में प्रवेश वर्जित
संदिग्धों पर निगरानी और प्रीवेंटिव डिटेंशन
चप्पे–चप्पे पर पुलिस की पैनी नजर
अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई
प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी
फ्लैग मार्च में पुलिस के साथ प्रशासनिक अमला भी मौजूद रहा। इनमें शामिल रहे—
डॉ. जगदीश चन्द्रा (पुलिस अधीक्षक नैनीताल)
विवेक राय (अपर जिलाधिकारी)
दीपशिखा अग्रवाल (ASP, लालकुआँ)
सिटी मजिस्ट्रेट श्री गोपाल सिंह चौहान
SDM हल्द्वानी श्री राहुल शाह
क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी श्री अमित कुमार
रेलवे पुलिस अधिकारी श्री सुखवंत सिंह व अन्य
फ्लैग मार्च का रूट
ढोलक बस्ती → इन्द्रानगर → मुजाहिद चौक → गफूर बस्ती → गांधी नगर → ताज मस्जिद → चोरगलिया रोड → रेलवे स्टेशन → थाना बनभूलपुरा
SSP की जनता से अपील
🕊️ “कृपया शांति बनाए रखें, न्यायालय के निर्णय का सम्मान करें, अफवाहों से दूर रहें और किसी भी अनावश्यक भीड़ या उकसावे का हिस्सा न बनें। पुलिस जमीनी स्तर पर और सोशल मीडिया दोनों पर निगरानी कर रही है।”
प्रशासन का संदेश स्पष्ट है:
“कानून से बड़ा कोई नहीं : जो नियम तोड़ेगा, वह कार्रवाई झेलेगा।”
नैनीताल पुलिस पूरी सतर्कता के साथ स्थिति पर नजर बनाए हुए है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
