स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों की बैठक संपन्न, जिलाधिकारी आकांक्षा कोंडे ने समस्याओं के समाधान के दिएं निर्देश

ख़बर शेयर करें

 

बागेश्वर। जिला सभागार बागेश्वर में आज स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों की बैठक जिलाधिकारी आकांक्षा कोंडे की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में जिले भर से आए स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों ने भाग लेकर अपनी विभिन्न समस्याएं रखीं और उन पर व्यापक चर्चा की गई।

बैठक के दौरान पिछली बैठक के बिंदुओं की क्रमवार समीक्षा की गई तथा नए सुझावों पर भी विचार-विमर्श हुआ। कई परिजनों ने शिक्षा, सड़क, और पेयजल से संबंधित समस्याएं रखीं, जिन पर जिलाधिकारी ने त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  गरमपानी–खैरना : प्रकृति, आस्था और पर्यटन का संगम स्थल

इस अवसर पर प्रदेश स्वतंत्रता संग्राम सेनानी संगठन के प्रदेश अध्यक्ष ललित पंत ने भी बैठक में भाग लेकर सेनानियों के परिजनों की समस्याएं जिलाधिकारी के समक्ष रखीं। उन्होंने बैठक के आयोजन के लिए जिलाधिकारी का आभार जताया और कहा कि ऐसे संवाद कार्यक्रमों से परिजनों की समस्याओं का त्वरित समाधान संभव हो सकेगा।

यह भी पढ़ें 👉  आयुक्त कुमाऊं दीपक रावत ने रामगढ़ ब्लॉक में विभिन्न स्थलों का भ्रमण एवं निरीक्षण किया

जिलाधिकारी आकांक्षा कोंडे ने कहा कि प्रशासन हर समस्या का निष्पक्ष और त्वरित समाधान सुनिश्चित करेगा तथा किसी भी विभागीय लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सेनानियों के परिजनों की समस्याओं का प्राथमिकता से निस्तारण करें।

यह भी पढ़ें 👉  स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता :जिलाधिकारी आकांक्षा कोंडे

बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी, संगठन के सदस्य तथा बड़ी संख्या में सेनानियों के परिजन मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad