श्री कैलाश पर्वत की पिघली हुई बर्फ के जल से होगा श्री रामलला का महाभिषेक

ख़बर शेयर करें

 

श्री कैलाश पर्वत की पिघली हुई बर्फ के जल से होगा श्री रामलला का महाभिषेक –
याज्ञिक सम्राट आचार्य श्री विष्णुकान्त शास्त्री जी के द्वारा कैलाश पर्वत के जल को श्री रामलला के महाभिषेक हेतु अपने पुत्र आचार्य मृदुल कांत शास्त्री जी को प्रदान किया गया
जिसे लेकर श्री मृदुल कांत जी अपने साथियों के साथ हुए अयोध्या रवाना
ज्ञातव्य है कि महाराज जी के शिष्य परिकर अमित मिढ़ा और विशाली मिढ़ा , सिंगापुर निवासी द्वारा कैलाश पर्वत के एकदम बग़ल में मिनरल वाटर प्लांट स्थापित किया गया है – जिस्म महाराज जी के विशेष अनुरोध पर उन्होंने श्री रामलला की सेवा और साधु संतों हेतु विशेष रूप से कैलाश की पिघली हुई बर्फ की स्पेशल रूप से निर्मित जार में महाराज श्री के लिए भिजवाया है

यह भी पढ़ें 👉  श्री श्याम संकीर्तन में झूमा लालकुआँ, देखिये विस्तृत खबर व वीडियो

 

ध्यान रहे कि श्री गंगा जी सहित भारत की प्रमुख नदियों का पवित्रतम जल श्री कैलाश से ही प्राप्त होता है
इस अवसर पर आचार्य श्री विष्णुकान्त शास्त्री जी ने कहा – कि हमे ऐसी अनुभूति हो रही है कि मानो बाबा भोलेनाथ कैलाशेश्वर ने ही श्री राघव के अभिषेक हेतु यह जल हमारे माध्यम से भेजा है । साथ ही ध्यान रहे कि श्री राम के अभिषेक हेतु यह सबसे दूर से आया हुआ जल है
इस अवसर पर श्री पवित्र कृष्ण शर्मा , श्री विवेक सिंह , श्री मोहन सोनी , श्री सुमित गौतम , श्री मनीष कृष्ण चतुर्वेदी , श्री संगम शास्त्री , श्री सोनू वर्मा , श्री हिमांशु गौड़ ,पहलवान जी , श्री गोविंद गुरु , श्री प्रमेन्द्र गोस्वामी , श्री हेमंत पाठक , श्री गोपाल दास , श्री नरेंद्र शास्त्री , श्री अरुण शुक्ला , श्री विष्णु तिवारी , श्री सिद्धांत तिवारी , श्री सीताराम शास्त्री आदि उपस्थित रहे

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad