श्री राम महान् आदर्श है : खजान गुड्डू

ख़बर शेयर करें

 

नाचनी। धर्म एवं संस्कृति में भगवान श्री राम का व्यक्तित्व परम पूज्यनीय है रामलीला कमेटी नाचनी में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पूर्व दर्जा राज्य मन्त्री खजान गुड्डू ने यह बात कही उन्होंने कहा
श्री राम जी का पूरा जीवन आदर्श और संघर्षों से भरा पड़ा है ।राम एक आदर्श पुत्र ही नहीं बल्कि एक आर्दश पति और भाई होने के साथ-साथ एक आदर्श राजा भी रहे मर्यादा की हर सीमा में उनके आदर्श की झलक जीवन की जटिलताओं को सुनहरी राह दिखाती
उन्होंने कहा श्री राम भक्ति का सुगम पथ है। राम ही जीवन के आधार हैं उन्होंने कहा जो प्राणी श्री राम की शरणागत है उसे स्वप्न में भी लेशमात्र दुख नहीं होता वह सतांपों से मुक्त है। पुरुषोत्तम श्री राम के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा जीवन में मर्यादा व कर्तव्य का स्थान सबसे ऊचाँ है। और इस ऊंचाई का ज्ञान हमें श्री राम की लीला से प्राप्त होता है।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी नाचनी ललित विरथवाल , कमलेश जोशी , वरिष्ठ कांग्रेसी रमेश कार्की , पूर्व प्रधानाचार्य एवं वरिष्ठ कांग्रेसी भगवान सिंह कठायत आदि मौजूद रहे

यह भी पढ़ें 👉  इगास का भव्य आयोजन

अष्टम दिवस पर प्रस्तुत रावण संवाद एवं अंगद संवाद ने सभी दर्शकों को भक्ति, वीरता और धर्म की गाथा में सराबोर कर दिया। कलाकारों का अभिनय और समर्पण भाव मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के आदर्शों को सजीव कर गया।