+ जनपद के गुमनाम पौराणिक तीर्थ स्थलों की महिमा सहित अनेक ज्वलन्त समस्याओं पर शिष्टमण्डल ने की चर्चा
+ जिलाधिकारी को तीर्थाटन व धार्मिक पर्यटन पर लिखी दो पुस्तकें भी की गई भेंट, भद्रकाली धाम आने का दिया न्यौता
बागेश्वर ।
पूर्व दर्जा राज्य मंत्री ललित पन्त के नेतृत्व में बीते दिवस सामाजिक क्षेत्र से जुड़े सम्भ्रान्त लोगों के एक शिष्ट मण्डल ने जिलाधिकारी बागेश्वर, आकांक्षा कोंडे से उनके कार्यालय में मुलाकात की ।
इस दौरान ललित पन्त के साथ ‘ सक्षम ‘ के बागेश्वर जिलाध्यक्ष योगेश पन्त महामन्त्री पंकज डसीला एवं वरिष्ठ पत्रकार रमाकान्त पन्त समेत अन्य लोग शिष्ट मण्डल में शामिल थे।
चर्चा के दौरान पूर्व दर्जा राज्य मंत्री ललित पन्त, जो कि ‘ नैनीताल पर्यटन एवं परिवहन विकास सहकारी संघ के अध्यक्ष भी हैं, ने जिलाधिकारी आकांक्षा कोंडे को जनपद बागेश्वर के महत्वपूर्ण पर्यटक स्थलों से अवगत कराया और उनके समुचित विकास की जरूरत बताई । उन्होंने कहा कि यदि जनपद में आधारभूत परिवहन संरचना को बेहतर बनाए जाने की दिशा में जिला प्रशासन गम्भीरतापूर्वक पहल करे, तो जनपद बागेश्वर में पर्यटन विकास की असीम सम्भावनाओं का लाभ राज्य को मिल सकता है।
वरिष्ठ पत्रकार रमाकान्त पन्त, जो बीते तीन दशकों से देवभूमि के पौराणिक तीर्थों एवं गुमनाम देवस्थलों को प्रकाश में लाने और तीर्थाटन व धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण योगदान करते आ रहे हैं, उन्होंने जिलाधिकारी आकांक्षा कोंडे को जनपद बागेश्वर अन्तर्गत प्राचीन देवस्थलों की अलौकिक महिमा से अवगत कराया साथ ही जनपद के अनेकानेक गुमनाम तीर्थों की भी जानकारी दो ।
रमाकान्त पन्त ने भगवान बागनाथ, मॉ भद्रकाली, चण्डिका गुफा, कपूरी गुफा व गोपीश्वर महादेव समेत अनेक पौराणिक किन्तु उपेक्षित व गुमनाम तीर्थों के दिव्य रहस्यों पर जिलाधिकारी को जानकारी दी। जिलाधिकारी आकांक्षा ने गम्भीरता पूर्वक तथा रूचिपूर्वक सारी जानकारी सुनी साथ ही तीर्थों को लेकर विस्तृत चर्चा अलग से करने एवं सकारात्मक प्रयास करने का आश्वासन दिया ।
सक्षम बागेश्वर के जिला अध्यक्ष योगेश पन्त, जो कि गायित्री एअर कॉन के निदेशक एवं भद्रकाली मंदिर कमस्यार घाटी, के संरक्षक व मुख्य आचार्य भी हैं, उन्होंने जिलाधिकारी को जनपद की ज्वलन्त समस्याओं और सक्षम द्वारा दिव्यांग जनों हेतु किये जा रहे कार्यों से अवगत कराया । योगेश पन्त ने भद्रकाली मंदिर की धार्मिक व आध्यात्मिक महत्ता से अवगत कराते हुए जिलाधिकारी को भद्रकाली धाम पधारने का न्यौता भी दिया ।
इस दौरान जिलाधिकारी आकांक्षा कोंडे को दो पुस्तकें- ‘ भद्रकाली व जय माँ बगलामुखी ‘ भी सप्रेम भेंट की गई ।
पुस्तकों का अवलोकन करते हुए जिलाधिकारी ने लेखक रमाकान्त पन्त के प्रयासों को अत्यन्त सराहनीय बताया । जिलाधिकारी ने कहा देवभूमि उत्तराखण्ड में पर्यटन व तीर्थाटन को बढ़ावा देने में ये दोनों ही पुस्तकें महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगी ।
इस अवसर पर ललित पन्त के अलावा योगेश पन्त, रमाकान्त पन्त, पंकज डसीला मदन जलाल, आचार्य चन्द्रशेखर जोशी व राजेन्द्र भण्डारी उपस्थित रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
