फिल्म फैसिलिटी सेंटर के लिए उम्दा जगह है एचएमटी रानीबाग सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से मुख्यमन्त्री को भेजा ज्ञापन 

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी — नगर मजिस्ट्रेट श्रीमती ऋचा सिंह के माध्यम से उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन देते हुए उत्तराखंड फिल्म विकास परिषद के पूर्व सदस्य एवं फिल्म निर्माता निर्देशक विक्की योगी ने कहा कि समूचा उत्तराखंड प्रदेश में शूटिंग के लिए भांति भांति के खूबसूरत लोकेशंस हैं हमें फिल्म सिटी नहीं बनाना है हमें फिल्म फैसिलिटी सेंटर बनाने की आवश्यकता है जिसमें कलाकारों के रहने के लिए ए,बी,सी ग्रेट के गेस्ट हाउस जो अत्याधुनिक , वातानुकूलित और लग्जरी होंगे व खाना बनाने के लिए अत्याधुनिक मैस हॉस्पिटल थाना कोर्ट कचहरी स्विमिंग पूल बस स्टॉप हवाई अड्डा स्कूल कॉलेज झुग्गी झोपड़ीयां, गांव, सेंट्रल जेल एवं जेल विधानसभा, आदि आदि लोकेशन फिल्म फैसिलिटी सेंटर मैं होंगे यानी कि एक ही लोकेशन में होंगे एवं शूटिंग के लिए इक्विपमेंट्स लाइट्स कैमरा ट्रैकट्राली स्कीमर एवं अध्यात्मिक एडिटिंग टेबल, एवं डबिंग रिकॉर्डिंग स्टूडियो आदि आदि जिससे फिल्म निर्माताओं का समय और खर्चा बचेगा कम खर्चे में अधिक काम होगा और उत्तराखंड सरकार को प्रतिदिन अच्छा राजस्व आएगा हमारा प्रदेश आर्थिक रूप से संपन्न होगा स्थानीय कलाकारों को काम मिलने के अलावा स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिलेगा निर्माता-निर्देशक विक्की योगी ने कहा कि आज बड़ा हर्ष का विषय है केंद्र सरकार ने उत्तराखंड को रानी बाग स्थित एचएमटी को हस्तांतरित कर दिया है यदि उसको उत्तराखंड फिल्म विकास परिषद की तरफ से फिल्म फैसिलिटी सेंटर बनाया जाएगा तो यह सरकार के लिए मील का पत्थर साबित होगा चौकसी यहां से रेलवे स्टेशन बस स्टेशन नैनीताल हल्द्वानी शहर नैशनल जिम कॉर्बेट पार्क, एवं एयरपोर्ट सब पास पास ही है श्री योगी ने कहा कि ऐसे ही एक फिल्म फैसिलिटी सेंटर गढ़वाल में मनाया जाना अति आवश्यक है यह दोनों फिल्म फैसिलिटी सेंटर पूरे उत्तराखंड को कबर करेंगे श्री योगी ने कहा युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुझे आशा है उत्तराखंड के कलाकारों के हित में हमारा प्रपोजल जरूर स्वीकार करेंगे ज्ञापन की प्रतिलिपि माननीय सांसद नैनीताल, मुख्य सचिव उत्तराखंड, प्रमुख सचिव सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी उत्तराखंड फिल्म विकास परिषद को प्रेषित की गई इस अवसर पर देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल के संस्थापक अध्यक्ष हुकुम सिंह कुंवर ने कहा यदि फिल्म फैसिलिटी सेंटर बन जाता है सरकार की अच्छी आई होगी कलाकारों को प्लेटफार्म भी मिलेगा इस मौके पर डॉ बालम सिंह बिष्ट निर्देशक बॉबी राज, गिरीश चंदोला डॉ जेड ए वारसी, चंदन भाकुनी आदि मौजूद थे

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad