हल्द्वानी।
उत्तराखंड की कला, संस्कृति और प्रतिभा को राष्ट्रीय मंच देने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए प्रसिद्ध फिल्म निर्माता, निर्देशक, अभिनेता व लेखक विक्की योगी जल्द ही एक भव्य उत्तराखंडी फीचर फिल्म का निर्माण करने जा रहे हैं। इस फिल्म की सबसे खास बात यह होगी कि इसमें 90 प्रतिशत से अधिक कलाकार उत्तराखंड के होंगे, जिससे स्थानीय प्रतिभाओं को बड़ा अवसर मिलने जा रहा है।
विक्की योगी, जो योगी फिल्म एंटरटेनमेंट मीडिया के प्रमुख हैं, पिछले कई वर्षों से उत्तराखंड की सांस्कृतिक विरासत को फिल्मों और मंचों के माध्यम से देशभर तक पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं। बनारस में जन्मे और हल्द्वानी में शिक्षित योगी ने मात्र 5 वर्ष की आयु से अभिनय की शुरुआत की थी। अभिनय, निर्देशन, लेखन, मार्शल आर्ट्स और तकनीकी दक्षता के कारण वे आज उत्तराखंड फिल्म जगत के प्रमुख चेहरों में शामिल हैं।
योगी लंबे समय से उत्तराखंड फिल्म विकास परिषद में सक्रिय सदस्य के रूप में कार्य कर रहे हैं और राज्य की फिल्म नीति को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। वे पिछले 29 वर्षों से मानव विकास सेवा संस्थान के अध्यक्ष हैं और 25 वर्षों से हल्द्वानी शरदोत्सव का सफल आयोजन कर हजारों कलाकारों को मंच दे चुके हैं।
बॉलीवुड में खलनायक और चरित्र अभिनेता की मजबूत पहचान रखने वाले विक्की योगी अब पूरी तैयारी के साथ स्थानीय विषय-वस्तु, कहानी और कलाकारों पर आधारित इस फीचर फिल्म को जमीन पर उतारने जा रहे हैं।
उन्होंने कहा—
“उत्तराखंड के लोकप्रिय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई फिल्म नीति को अभूतपूर्व बनाया है। अब कलाकारों को काम के लिए बाहर जाने की जरूरत नहीं, राज्य में अवसर और मंच दोनों मौजूद हैं।”
विक्की योगी ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बहुत जल्द उत्तराखंड की फिल्म इंडस्ट्री देशभर में नई पहचान बनाएगी और यह फिल्म उस दिशा में एक मजबूत कदम साबित होगी।
यह आगामी फीचर फिल्म न केवल उत्तराखंड की अस्मिता, संस्कृति, बोली-बानी और लोक परंपराओं को राष्ट्र के सामने लाएगी बल्कि स्थानीय कलाकारों को राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने का सुनहरा अवसर भी उपलब्ध कराएगी।
उत्तराखंड की धरती अब सिर्फ पर्यटन नहीं—प्रतिभा और फिल्म निर्माण की नई राजधानी बनने की ओर कदम बढ़ा रही है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
