अटल उत्कृष्ट विद्यालय पतलोट में मनाई गई पंडित गोविंद बल्लभ पंत की 135 वीं जयंती

ख़बर शेयर करें

 

10 सितम्बर को अटल उत्कृष्ट शहीद बहादुर सिंह मटियाली राजकीय आदर्श इण्टर कॉलेज पतलोट नैनीताल में पंडित गोविंद बल्लभ पंत जी की 135 वी जयंती प्रधानाचार्य व खण्ड शिक्षा अधिकारी प्रतिनिधि आशुतोष साह की अध्यक्षता में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों तथा विचार गोष्ठी के साथ मनाई गई।
जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह बिष्ट रहे। वक्ताओं द्वारा हिमालय पुत्र भारत रत्न माननीय गोविन्द बल्लभ पंत के स्वतन्त्रता के लिए किये गये योगदान पर प्रकाश डाला गया। पूर्व कैबिनेट मंत्री ने पंडित जी के वकालत के संस्मरणों को याद किया, साथ ही विद्यालय के छात्रों को जीवन में उच्च स्तर तक सफल होने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम संरक्षक श्री उत्तम सिंह मटियाली तथा संयोजक श्री मुकेश बोरा अध्यक्ष नैनीताल दुग्ध संगठन ने भी गोविन्द बल्लभ पंत जी के योगदान को याद किया। अध्यक्षीय भाषण देते हुए प्रधानाचार्य आशुतोष साह ने सभी जनप्रतिनिधियों तथा अतिथिगणों का विद्यालय में विशेष आयोजन हेतु धन्यवाद किया।

विद्यालय स्तर पर निबंध, चित्रकला व भाषण प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया।इस अवसर पर नारायण सिंह मटियाली पूर्व ग्राम प्रधान मटेला, महिपाल सिंह मटियाली एस एम सी अध्यक्ष, रवि राणा जी प्रतिनिधि खण्ड विकास अधिकारी, निर्मल मटियाली, ग्राम प्रधान भदरेठा, सुभाष बाबू पर्वतीय क्षेत्र नैनीताल दुग्ध संगठन, हरीश चन्द्र, लाल सिंह बिष्ट , हयात सिंह मटियाली, बालेश्वर सिंह, संजय कुमार, गंगासागर,निशा चन्याल,ज्योति पाण्डेय, कमल बेलवाल, मुन्नी देवी,शेर सिंह बिष्ट आदि उपस्थित रहे।
संचालन डा हेमन्त कुमार जोशी प्रवक्ता संस्कृत द्वारा किया गया।

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad