अभिनय के रण में छा गये रणवीर दर्शकों का जीता दिल  

ख़बर शेयर करें

 

लालकुआं में आयोजित श्री रामलीला आध्यात्मिक यादों की महक में बड़ी ही स्मरणीय रही इस वर्ष संपन्न हुई रामलीला में सभी कलाकारों ने अपनी अपनी-अपनी कला का जबरदस्त प्रदर्शन करके दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया नन्हे बाल कलाकार रणवीर खाती ने विभिन्न पात्रों की भूमिका में अपनी कला का ऐसा जौहर बिखेरा कि दर्शकों के दिलों में उनका अभिनय अमिट छाप छोड़ गया
सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण खाती के छोटे पुत्र रणवीर ने विभिन्न पात्रों के साथ-साथ शत्रुघ्न की भूमिका में जबरदस्त अभिनय करके आध्यात्मिक जगत में जबरदस्त अभिनय कि आभा बिखेरी शानदार अभिनय के लिए प्रसिद्ध मेघनाथ के पात्र अपने पिता लक्ष्मण खाती को भी दर्शकों की दृष्टि में उन्होंनें पछाड़ दिया उनके अभिनय का लोग लोहा मान गये आदर्श रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों ने उन्हें सर्वश्रेष्ठ बाल कलाकार कि उपाधि से सम्मानित करके क्षेंत्र का गौरव बढ़ाया

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad