नवाड़ खेड़ा भूमिया मन्दिर में हुआ विशाल भण्ड़ारे का आयोजन

ख़बर शेयर करें

 

गौलापार/ ग्राम सभा नवाड़ खेड़ा भूमिया मंदिर में विशाल भंडारे का आयोजन ग्राम वासियों ने किया 25 वर्ष के बाद पुनः खड़ी होली का ग्राम सभा नवाड़ खेड़ा ने विलुप्त होती जा रही हमारी परंपरा को जीवित करने का काम किया इसमें सभी ग्राम वासियों का  नव युवकों का और बुजुर्गों का विशेष योगदान रहा

समाज को आपसी भाईचारा प्रेम भाव और एकता का एक संदेश देने का भी काम ग्रामसभा ने करा इसी होली के उपलक्ष भूमिया मंदिर में विशाल भंडारे का आयोजन होली आयोजन कमेटी के द्वारा किया गया भंडारे में मौजूद समाजसेवी हरीश भाकुनी चंदन सिंह नैथानी समाजसेवी हरीश बड़ौला बिशन सिंह नेगी ग्राम प्रधान हीरा सिंह बिष्ट जी राम सिंह बिष्ट जी बच्चे सिंह बिष्ट जी गिरीश पांडे जी वरिष्ठ पत्रकार आशुतोष कोकला जी गोविंद बिष्ट लाल सिंह बिष्ट एवं नवयुवक और ग्राम वासी मौजूद रहे

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad