लालकुआँ/ लालकुआँ में चुनावी समर का रंग अब जोर पकड़ने लगा है नगर पंचायत लालकुआँ से भाजपा के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी प्रेम नाथ पण्ड़ित के पक्ष में विधायक डा० मोहन सिंह बिष्ट ने
जनसम्पर्क कर भाजपा प्रत्याशी को विजयी बनानें की अपील की साथ ही पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि भाजपा प्रत्याशी प्रेमनाथ पंडित की विजय से लालकुआं चहुंमुखी विकास की ओर अग्रसर होगा साथ ही विकास के अनेक कीर्तिमान स्थापित होंगे उन्होंने कहा कि केंद्र एवं प्रदेश में भाजपा की सरकार है ऐसे में नगर पंचायत चुनाव में भी भाजपा के प्रत्याशी का चुना जाना नगर के सर्वांगीण विकास के लिए नितांत आवश्यक है
विधायक डा० मोहन बिष्ट ने कहा कि वह लालकुआं तथा संपूर्ण विधानसभा क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए पूरी तरह से संकल्पबद्ध हैं नगर में बाईपास ओवर ब्रिज नगर पंचायत का विस्तारीकरण जैसी तमाम योजनाओं को धरातल पर लाया जाएगा
उन्होंने कहा कि गैर भाजपाई दल अलोकतांत्रिक तरीके से चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश करते रहे हैं लेकिन नगर की सम्मानित जनता उनके मंसूबों को कभी कामयाब नहीं होने देगी और लालकुआं नगर पंचायत में भाजपा का परचम लहराएगा
इस दौरान भाजपा प्रत्याशी प्रेमनाथ पंडित ने नगर के विकास के लिए अपनी प्राथमिकताएं बताते हुए कहा कि यदि जनता का उन्हें आशीर्वाद मिला तो शपथ लेने के 6 महीने के अंदर नगर वासियों को उनकी जमीन का मालिकाना हक दिलवायें और माननीय विधायक एवं सरकार के सहयोग से नगर में चहुमुखी विकास का मार्ग प्रशस्त करेगें
भाजपा प्रत्याशी प्रेमनाथ पंडित ने एक शपथ पत्र का भी उल्लेख किया जिसमें भाजपा के दावेदारों ने इस बात को लेकर सहमति बनाई थी कि पार्टी हाई कमान जिसे भी प्रत्याशी के तौर पर उतारेगी उसे समर्थन दिया जाएगा लेकिन बड़े दुर्भाग्य का विषय है कि एक प्रत्याशी भाजपा से बगावत कर उनके खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति अपने संगठन का नहीं हो सका वह जनता का भला कैसे कर सकता है
भाजपा प्रत्याशी प्रत्याशी प्रेमनाथ पड़ित ने लोगों को भरोसा दिलाया कि वे उनकी समस्याओं के समाधान के लिए हर पल तैयार रहेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा ने लालकुआं में तमाम विकास कार्य किए हैं और जो काम नगर में होने हैं यदि मतदाताओं का आशीर्वाद रहा तो वे पूर्ण मनोयोग से नगर में विकास की गति को आगे बढ़ायेंगे उन्होंने शहर के सर्वांगीण विकास की प्रतिबद्धता दोहराते हुए भाजपा के पक्ष में मतदान करने की मतदाताओं से अपील की।
इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता हेमंत नरूला पूर्व चेयरमैन पवन चौहान निवर्तमान अध्यक्ष लालचंद सिंह सरदार गुरदीप सिंह नगर भाजपा अध्यक्ष धन सिंह बिष्ट सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण खाती संजीव शर्मा संजय अरोड़ा सर्वदमन सिंह चौधरी सरदार हरबंस सिंह नारायण सिंह बिष्ट सहित अनेकों मौजूद रहे
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें