मिलनसार प्रकृति के धनी विधायक डा० मोहन सिंह बिष्ट का धूमधाम के साथ मनाया गया जन्म दिवस यशस्वी व मंगलमयी जीवन की कामना के साथ बुर्जुग जनों ने दीर्घायु का दिया आशीर्वाद

ख़बर शेयर करें

 

लालकुआँ विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट का जन्म दिवस आज धूमधाम के साथ मनाया गया इस अवसर पर उनके शुभचिंतकों सहयोगियों ने उनके यशस्वी व मंगलमय जीवन की कामना की साथ ही बुजुर्ग जनों ने उन्हें दीर्घायु होने का आशीर्वाद प्रदान किया साथ ही उनके जन्म दिवस के अवसर पर रामलीला मैदान हल्दूचौड़ में एक स्वास्थ्य कैम्प का आयोजन भी किया गया जिसमें पाँच दर्जन से अधिक लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया एवं अनेक जरुरतमंद दिव्यांग जनों को आवश्यक उपकरण भी प्रदान किये गये लोगों ने रक्तदान कर मानवता की सुनहरी मिशाल भी पेश की
लोकप्रियता के धनी डा.मोहन बिष्ट का सरलता भरा सहज स्वभाव ,लोगों के सुख दुख मे सक्रिय भूभिका अदा करने की सद्प्रवृति, मिलनसार प्रकृति की सौम्यता ने उन्हें क्षेत्र में बेहद लोकप्रियता प्रदान की है, इसी लोकप्रियता के चलते आज वे जन जन में प्रिय है, युवाओं के विशाल समूह के साथ साथ मातृशक्ति व बुजुर्ग जन भी उन्हें आदर भाव से सम्मान प्रदान करते है,इस सम्मान के पिछे उनके वे तमाम सद्गुण है,जिन सद्गुणों की एक लम्बी श्रृखला है,हर वक्त लोगों की समस्याओं के निदान के लिए तत्पर रहने वाले डा० मोहन बिष्ट की जन्म भूमि वीर सुरमाओं की भूमि बिन्दुखत्ता है,बिन्दुखत्ता के पुराना बिन्दुखत्ता में जन्में श्री बिष्ट वर्तमान समय में ग्राम हल्दूचौड़ जग्गी के स्थायी निवासी है,एम०ए० पी०एच० डी० की विराट शैक्षिक योग्यता रखने वाले डा०मोहन बिष्ट कुमाऊं विश्वविद्यालय डी०एस० बी० परिसर नैनीताल के बर्ष1996 में छात्र सघं अध्यक्ष भी रह चुके है,इसके अलावा वर्ष 2009 में उत्तराखण्ड सहकारी डेयरी फैडरेशनलि० हल्द्वानी के निर्वाचित अध्यक्ष पद पर आसीन रहकर डा० बिष्ट ने दुग्ध क्रांति के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान दिया है,२० बर्षों से ग्रामीण दुग्ध सहकारी समितियों में अध्यक्ष व प्रतिनिधियों के पद पर निर्वाचित कार्यकाल बेहद सराहनीय रहा है,छात्र जीवन में सत्र नियमितीकरण आन्दोलन तथा छात्र हितों के लिए किये गये सघंर्षों की लम्बी गाथा डा० बिष्ट के साथ जुड़ी हुई है,वर्ष2006-2007 में दुग्धउत्पादकों को दूध का ऊचित मूल्य दिलाये जाने के लिए किसानों के ऐतिहासिक आन्दोलन का नेतृत्व भी डा० मोहन बिष्ट ने किया।सामाजिक सरोकारों तथा जनहित से जुड़े तमाम मामलों में सदा ही संघर्ष का बिगुल बजाने वाले ,तथा लालकुआं क्षेत्रं के अनेकों आन्दोलनों में प्रत्यक्ष सहभागिता में सजग रहने वाले डा० मोहन बिष्ट वर्ष1991-92में राम जन्मभूमि आन्दोलन में काफी साक्रिय रहे,और दस दिन तक बागनाथ जी की नगरी बागेश्वर कारावास में रहे, लालकुआं विधानसभा क्षेत्रं से डा० मोहन बिष्ट का सदा ही गहरा लगाव रहा है, क्योंकि देवी माँ अवन्तिका की यह पावन भूमि इनकी जन्म व कर्म भूमि है,इस विधानसभा के किसानों,व्यवपारियों ,व आमजन मानस की विंभिन्न समस्याओं के निदान के लिए तत्पर श्री बिष्ट वर्ष1989 से संघ के सक्रिय कार्यकर्ता है,हल्दूचौड़ में सघं की शाखा प्रारम्भ कराने में प्रत्यक्ष योगदान के भागीदार के साथ -साथ 1990में संघ प्राथमिक शिक्षा वर्ग मोदीनगर मेरठ से ग्रहण की,वर्ष .2015में बेरीपड़ाव में संघ की शारवा प्रारम्भ कराने में विशेष भूभिका अदा करने वाले डा० मोहन बिष्ट वर्ष1993से भारतीय जनता पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता है,विगत तीस सालों से निर्बाध गति से समाज के विभिन्न कार्यकलापों में सक्रिय कार्यकर्ता के रुप में प्रसिद्धि प्राप्त कर चुके जनप्रिय भाजपा नेता मोहनदा ने स्वयंसेवी संस्था सेफ के अध्यक्ष पद पर रहते हुए विगत24 सालों से सामाजिक सरोकारों से जुड़े स्वास्थ्य,शिक्षा,पर्यावरण,बाल विकास तथा महिला सशक्तिकरण हेतु अनेकों कार्य किएं है,इसाफं के लोक देवता गोलज्यू में गहरी आस्था रखने वाले डा० मोहन बिष्ट अपने कर्तव्य कौशल के बल व जनता के आपार स्नेह से विधायक बनकर जनमानस की सेवा में निरंतर सलग्न है विधायक जी को शैल शक्ति परिवार की ओर से भी जन्म दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad