मोटरसाइकिल चोर गिरफ्तार 04 मोटरसाइकिल बरामद

ख़बर शेयर करें

 

दिनांक 08/12/2023 को वादी मुकदमा  रोहित कुमार पुत्र करन सिंह निवासी मौ0 मौ0 जुलाहान वार्ड न0 04 थाना जसपुर जिला ऊधमसिंह नगर द्वारा दिनांक 23/11/2023 को मोटर साईकिल सं0 UK18K-5785 चोरी करने बावत दी गयी तहरीर के आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0सं0 483/23 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात तथा दिनांक 08.12.2023 को मौ0 अलीम पुत्र मौ0 यामीन नि0 मौ0 दिल्ला सिंह थाना जसपुर द्वारा दिनांक 22.11.2023 को अपनी मो0 सा0 सं0 UK18 L-9643 चोरी करने सम्बन्धी दी गयी तहरीर के आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0सं0 484/23 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधम सिंह नगर के द्वारा थाना स्तर पर चोरी की घटनाओं की रोकथाम एवं इससे जुड़े लोगों की धरपकड़ हेतु दिये गये निर्देशो के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय काशीपुर एवं क्षेत्राधिकारी  काशीपुर के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक महोदय कोतवाली जसपुर के नेतृत्व में तत्काल पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आस पास पूछताछ व सीसीटीवी कैमरों के अवलोकन व मुखबिर तैनात किये गये। इसी क्रम में दिनांक 09/12/2023 को उ0नि0  कौशल भाकुनी मय पुलिस टीम के उक्त चोरी की मो0 सा0 की बरामदगी हेतु मण्डुवाखेडा के पास वाहन चैकिंग की जा रही थी कि एक मोटर साईकिल चालक पुलिस टीम को देखकर सकपका कर 10 मी0 पहले अपनी मो0 सा0 को रोकने के प्रयास में रपट गया तथा तुरन्त भागने का प्रयास करने लगा इस पर पुलिस को शक होने पर पुलिस द्वारा उक्त व्यक्ति को तुरन्त पकड लिया गया तथा उसके द्वारा चलायी जा रही बिना नम्बर प्लेट की मो0 सा0 के चैसिस न0 को ई-चालान मशीन से चैक करने पर उक्त वाहन का रजि0 न0 UK18L-9643 वाहन स्वामी मौ0 अलीम पुत्र मौ0 यामीन के नाम पंजीकृत होना पाया गया। जो कि थाना हाजा पर पंजीकृत FIR NO. 484/23 धारा 379 भादवि से सम्बन्धित मो0 सा0 थी। इस पर उक्त से सख्ती से नाम पता तथा चोरी की मो0 सा0 के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर उसके द्वारा अपना नाम कौशल पुत्र मनोहर निवासी कशमपुर कोतवाली जसपुर बताया गया तथा अन्य मो0 सा0 चोरी करने के सम्बन्ध में बताया गया। अभियुक्त की निशानदेही पर बिजली घर के सामने आम के बाग मे बने खंडहर से 03 अन्य मोटर साईकिल कुल 04 मोटर साईकिल बरामद की गई जिनमे से दो मोटर साईकिल थाना जसपुर के FIR NO. 483/23 तथा FIR NO. 484/23 धारा 379/411 IPC से सम्बन्धित है। उक्त समस्त मो0 सा0 को मय अभियुक्त के थाना हाजा लाकर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । अभियुक्त व बरामदा माल मुकदमाती को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। अभियुक्तगणों के विरूद्ध पंजीकृत अन्य अभियोगों के सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है ।

 

यह भी पढ़ें 👉  बिंदुखत्ता के गणमान्य नागरिकों ने वन अधिकार अधिनियम 2006 के तहत राजस्व ग्राम की अधिसूचना जारी करने की मांग को लेकर की बैठक

बरामदा मोटर साईकिलों का विवरण –
1- मो0 सा0 स्पलैण्डर प्लस सं0 UK18L-9643 वाहन स्वामी मौ0 अलीम पुत्र मौ0 यामीन जो थाना हाजा के FIR N0. 484/2023 धारा 379 IPC से सम्बन्धित है।
2-मो0सा0 स्पलैण्डर प्लस- सं0 UK18K-5785 वाहन स्वामी रोहित कुमार पुत्र करन सिंह नि0 मौ0 जुलाहान वार्ड न0 4 थाना जसपुर जो थाना हाजा के FIR N0 483/2023 धारा 379 IPC से सम्बन्धित है
3-मो0सा0 हीरो स्पलैण्डर प्लस बिना नम्बर प्लेट का इंजन न0 HA10ERGHF99187 है तथा चैसिस न0 घिसा हुआ है।
4- मो0सा0सुपर स्प्लैण्डर – बिना नम्बर प्लेट का इंजन न0 HA10GJHFC8461 तथा चैसिस न0 घिसा हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  निवेश का सही रास्ता है म्यूचुअल फंड्स

पुलिस टीम का विवरण

SSI  अनिल जोशी
SI कौशल भाकूनी
का0 जमशेद मालिक
का0 153 अनुज वर्मा

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad