सेवानिवृत्त हो रहे अपर महाप्रबन्धक  दिनेश कुमार सिंह को किया सम्मानित

ख़बर शेयर करें

 

गोरखपुर 31 जुलाई, 2025: महाप्रबन्धक सभाकक्ष में आयोजित समारोह में महाप्रबन्धक सुश्री सौम्या माथुर ने 31 जुलाई,2025 को सेवानिवृत्त हो रहे अपर महाप्रबन्धक  दिनेश कुमार सिंह को समापक राशि का प्रपत्र, सेवा प्रमाण-पत्र, गोल्ड प्लेटेड मेडल एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर उन्होंने श्री सिंह के स्वस्थ एवं सुखमय जीवन की कामना की। समारोह में प्रमुख विभागध्यक्ष, वरिष्ठ रेल अधिकारी एवं महाप्रबन्धक कार्यालय के कर्मचारी उपस्थित थे।

प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी कार्यालय में प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी  अजय कुमार श्रीवास्तव ने 31 जुलाई, 2025 को सेवानिवृत्त हो रहे उप मुख्य इंजीनियर/निर्माण श्री रविन्द्र मेहरा, सहायक अधिशासी अभियंता/निर्माण  रवि प्रकाश, सहायक सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर/निर्माण  मनोज कुमार गुप्ता एवं सहायक टाउन इंजीनियर/उत्तर, गोरखपुर क्षेत्र  सुधीर कुमार श्रीवास्तव को गोल्ड प्लेटेड मेडल, समापक राशि का प्रपत्र एवं सेवा प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया तथा सेवानिवृत्त अधिकारियों के स्वस्थ एवं सुखमय जीवन की कामना की।

यह भी पढ़ें 👉  लोकप्रिय समाजसेवी गोपाल सिंह अधिकारी की ग्राम प्रधान पद पर शानदार जीत

इसी क्रम में मुख्य कार्मिक अधिकारी/प्रशासन श्री मनोज कुमार ने 31 जुलाई, 2025 को कार्मिक विभाग के सभा कक्ष में आयोजित एक समारोह में 31 जुलाई,2025 को सेवानिवृत्त हो रहे 19 अराजपत्रित रेलकर्मियों को गोल्ड प्लेटेड मेडल, समापक राशि का प्रपत्र एवं सेवा प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

सेवानिवृत्त रेल कर्मियों को सम्बोधित करते हुए मुख्य कार्मिक अधिकारी/प्रशासन श्री मनोज कुमार ने कहा कि आप सभी ने अपने जीवन का एक लम्बा समय रेलवे को दिया है। आपके अनुभव से हम आगे भी लाभ उठाते रहेंगे। आपको जब भी समस्या हो आप मिल सकते हैं। आपकी समस्याओं का समाधान किया जायेगा। इस अवसर पर कार्मिक एवं लेखा विभाग के अधिकारी, यूनियन के पदाधिकारी तथा सेवा निवृत्त होने वाले रेल कर्मियों के परिजन उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी जिला पंचायत की सर्वाधिक चर्चित सीट पर डॉ छवि काण्डपाल बोरा ने जीत दर्ज कर चौंकाया

जनसम्पर्क विभाग गोरखपुर में आयोजित एक समारोह में मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी श्री पंकज कुमार सिंह ने 31 जुलाई,2025 को सेवानिवृत्त हो रहे जनसम्पर्क कार्यालय के कर्मी सहायक ब्रोमाइड प्रिंटर श्री भगवती प्रसाद को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने श्री भगवती प्रसाद के सेवानिवृत्ति के उपरान्त उनके स्वस्थ एवं सुखमय जीवन की कामना की। इस अवसर पर सलाहकार/जनसम्पर्क श्री चन्द्रप्रकाश चौहान एवं जनसम्पर्क कार्यालय के निरीक्षक तथा अन्य कर्मचारियों ने श्री भगवती प्रसाद को माला पहनाकर उन्हें भावभीनी विदाई दी।

यह भी पढ़ें 👉  बंदर समस्या पर प्रशासन की दोहरी चाल: एक जागा, दूसरा अब भी खामोश

लेखा विभाग में आयोजित एक अन्य समारोह में 31 जुलाई,2025 को सेवानिवृत्त हो रहे वरिष्ठ लेखाकार सर्वश्री जगदीश प्रसाद गुप्ता, अरूणेश कुमार दूबे, योगेन्द्र प्रताप गुप्ता तथा अनन्त मणि त्रिपाठी को प्रधान वित्त सलाहकार श्री संजीव जैन ने गोल्ड प्लेटेड मेडल, समापक राशि का प्रपत्र एवं सेवा प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया तथा सेवानिवृत्त रेलकर्मियों के स्वस्थ एवं सुखमय भविष्य की कामना की।

(पंकज कुमार सिंह)
मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी

Ad