05 अक्टूबर 2022 को मनाया जायेगा हरेला एवं विजया दशमी

ख़बर शेयर करें

 

 आश्विन शुक्ल पक्ष नवरात्री दशहरा एवं कुमायूं का प्रसिद्ध हरेला त्योहार, दुर्गा विसर्जन बुधवार 05 अक्टूबर 2022 दसमीं तिथि को श्रृद्धा व भक्ति के साथ मनाया जायेगा, प्रातः काल सूर्योदय के बाद पूरे दिन भर हरेला, व दशहरा पूजन , दुर्गा विसर्जन किया जा सकता है।इस दिन बुधवार व श्रवण नक्षत्र पड़ने व भद्रा रहित तिथि होने के श्रेष्ठ योग बनने से शुभ योग बन रहा है। मकर राशि में चंद्रमा होने के कारण मिथुन तुला कुंभ राशि को चन्द्रमा अपैट रहेगा अतः ऐसे जातकों को इस त्योहार को विशेष श्रृद्धा व भक्ति के साथ मनाना चाहिए इस दिन देव, ब्राह्मण, बहिनों, व असहाय, रोगी को सच्चे मन से भोजन कराने से कोटी कोटी यज्ञ फल मिलता है।

प्रातः काल उठकर नहाधोकर, कुल देवता का पूजन विधान पूर्वक कर, हरेले का पूजन कर भोग लगाकर समृद्धि, ऐश्वर्य, विद्या, वुद्धि की कामना कर हरेला काटना चाहिए। सर्वप्रथम भगवान को हरेला अर्पित कर परिवार में सभी को हरेला पूजना चाहिए, तत्पश्चात बहिनों को भाईयों के सिर पर हरेला पूजन कर उन्हें अपना आशिर्वाद देकर उनकी सुख समृद्धि ऐश्वर्य विद्या वुद्धि धन पुत्रादी, की कामना कर आशिर्वाद प्रदान करना चाहिए।। भाई बहिन के अटूट पवित्र रिश्ते को बनाये रखने की कामना के साथ भोजन प्रसाद स्वरूप ग्रहण करना चाहिए।। भाईयों को यथोचित सामर्थ्य अनुसार बहिनों को दक्षिणा अर्पित करना चाहिए, यह दिन बुराई, ईर्ष्या घृणा, नफरत को त्याग कर तथा बुराई को त्यागने का सर्वोत्तम दिन है, अधर्म पर सत्य की जीत का यह दिवस जो मनुष्य स्नेह पूर्वक मनाता है उस व्यक्ति का कल्याण निश्चित कहा गया है।।

यह भी पढ़ें 👉  चिल्ड्रन्स एकेडमी की डायरेक्टर एग्जीक्यूटिव प्रियांशी पाठक को फिनलैंड के शिक्षा मंत्रालय द्वारा आमंत्रित कर सम्मानित किया गया

 पं त्रिभुवन उप्रेती ज्योतिष कार्यालय नया बाजार हल्दूचौड हल्द्वानी नैनीताल उत्तराखंड,9410143469,,

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad