सिंदूरी हनुमान जी के 101 विग्रह की स्थापना हुई पूरी

ख़बर शेयर करें

 

संपूर्ण विश्व में विख्यात पीतल नगरी के नाम से मुरादाबाद शहर में 1101 श्री हनुमान स्थापना संकल्प के अंतर्गत एक साथ तीन श्री हनुमान जी के सिंदूरी विग्रहों की स्थापना विधि विधान से संपन्न हुई,स्थापनाओं की संख्या 99,100 और 101 रही,1101 श्री हनुमान स्थापना संकल्प के सेवक नीलकमल पाठक ने बताया कि आज उन्होंने अपने जीवन की 100 वें विग्रह की स्थापना संपन्न की है,मतलब है कि अब तक श्री पाठक  ने अपने जीवन में 1101 में से 101 स्थापना है पूरी कर ली है,आज से उनके संकल्प के अंतर्गत 1000 स्थापना शेष बची हैं,इस बार श्री हनुमान जी महाराज का जन्मोत्सव 12 अप्रैल 2025 का है उसके उपलक्ष में पाठक जी ने बताया एक साथ 21 स्थापना करनी हैं,जिसमें से अब 15 स्थापना 12 अप्रैल तक करनी हैं,पाठक जी ने इन 101 स्थापना सम्पूर्ण होने का श्रेय भगवान श्री सीताराम हनुमान जी,गुरु माता-पिता, और उन सभी के आशीर्वाद को दिया जिन्होंने पाठक जी का किसी भी तरह से सहयोग किया है,स्थापना का पूजा पाठ  विमलेश मिश्रा ने कराया,

पूजा पाठ में  हरिशंकर शर्मा श्रीमती माया देवी  अचल शर्मा,श्रीमती अर्चना शर्मा , रतन शर्मा ,श्रीमती पगनेश शर्मा , पंकज उपाध्याय , विनीत उपाध्याय , संजीव शर्मा  विपिन मिश्रा प्रमोद मिश्रा, रामचंद्र मिश्रा ,श्रीमती शांति देवी, अमित मिश्रा ,हर्षित,नैतिक,शानु, श्रीमती राम लली बाजपेई ,श्रीमती लता चौहान  के साथ-साथ अन्य श्री हनुमान जी महाराज के सेवक उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  नेत्र महाकुंभ प्रयागराज में सक्षम संस्था के राष्ट्रीय संगठन मंत्री चन्द्रशेखर को भेंट की गयी " जय मॉ बगलामुखी " पुस्तक + सक्षम के प्रान्तीय अध्यक्ष ललित पन्त के हाथों पुस्तक प्राप्त कर चन्द्रशेखर ने जताया आभार, बताया सराहनीय प्रयास

🙏

Ad