पंखुड़ियाँ के हल्दूचौड़ ऑडिशन में 111 प्रतिभागियों ने अपने हुनर का किया प्रदर्शन

ख़बर शेयर करें

हल्दूचौड़। रिम्पी बिष्ट
आज रविवार को पंखुड़ियाँ सांस्कृतिक, पर्यावरण एवं दिव्यांग कल्याण समिति के तत्वाधान में पूर्व सैनिक कल्याण समिति सभागार, डुंगरपुर पंचायतघर हल्दूचौड़ में पंखुड़ियाँ-2022(सीजन-12) के ऑडिशन में 111 प्रतिभागियों ने अपनी शानदार प्रतिभा का जलवा बिखेरा।
यहां नृत्य के प्रतिभागियों ने बॉलीवुड, अरबन, कॉन्टेमरी, फ्री स्टाइल, सेमी क्लासिकल, पंजाबी व उत्तराखंडी नृत्य किया तथा सिंगिंग में बॉलीवुड व उत्तराखंडी प्रस्तुति दी। जबकि मिस एन्ड मिसेज कुमाऊ प्रतियोगिता के पंजीकरण हुए।
इस दौरान मुख्य अतिथि विजडम वर्कशॉप हल्दूचौड़ के डायरेक्टर पंकज गोस्वामी ने कहा कि क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी नही है, बस उन्हें उचित मंच मिलने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि प्रतिभागी अपने हुनर से अपना नाम व सम्मान बना सकते है। उन्होंने कहा कि युवाओं को नशा संस्कृति को छोड़कर सर्जनात्मक कार्यो में मन लगाना होगा, तभी उनका भविष्य उज्ज्वल होगा।
ऑडिशन में उत्तराखंड बेस्ट डांसर के जज स्काई गंगवार व गंगा राणा थे, जबकि वॉइस ऑफ उत्तराखंड की निर्णायक आयुषी तिवारी थी।

पंखुड़ियाँ संस्था के संस्थापक/ अध्यक्ष रिम्पी बिष्ट ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि अब 28 नवंबर तक ऑनलाइन ऑडिशन होंगे।
यहां संस्था उपाध्यक्ष योगेश बुधलाकोटी ने बताया कि क्षेत्र के सांस्कृतिक व सामाजिक विकास के लिए उत्तराखंड की नम्बर वन अग्रणी संस्था पंखुड़ियाँ के दो दिवसीय राज्य स्तरीय सांस्कृतिक महोत्सव व प्रतियोगिता का ग्रेंड फिनाले 24 व 25 दिसम्बर को हल्दूचौड़ में होगा।
ऑडिशन की एंकर सोनी मिश्रा थी।
यहां उत्तराखंड गौरव से सम्मानित कौस्तुभ चंदोला, डॉली अग्रवाल, अक्षय कफलटीया, राजेन्द्र प्रसाद, प्रकाश तिवारी, दीपक रौतेला उपस्तिथ थे।

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad