राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचार विभाग की ओर से शनिवार, 17 मई को नारद जयंती समारोह एवं सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए नगर प्रचार प्रमुख डा० नवीन शर्मा ने बताया एमबीपीजी काॅलेज के लाल बहादुर शास्त्री बहुउद्देश्यीय भवन में कार्यक्रम प्रात: 11 बजे से प्रारंभ होगा।
समारोह में कुमाऊं मंडल के प्रत्येक जनपद से चयनित उल्लेखनीय कार्य करने वाले पत्रकार बंधुओं को सम्मानित किया जाएगा। उक्त कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र प्रचार प्रमुख तपन जी रहेंगे। कुमाऊं मंडल आयुक्त दीपक रावत मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि के रूप में रितेश गुप्ता निदेशक, श्री लक्ष्मी बद्री एग्रो फूड्स प्राइवेट लिमिटेड रहेंगे।
श्री शर्मा ने बताया स्वयंसेवक संघ के उत्तराखंड प्रांत के संघचालक डॉ. बहादुर सिंह बिष्ट की विशेष उपस्थिति रहेगी। उच्च शिक्षा निदेशक, उत्तराखंड प्रो. कमल कुमार पांडे कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। उन्होंने समस्त पत्रकार बंधुओं से निवेदन किया है कि बढ़ चढ़कर प्रतिभाग कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएं।



लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें