एक समाज श्रेष्ठ समाज ने लिया प्रकृति को हरा भरा रखने का संकल्प

ख़बर शेयर करें

 

एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार साहू पर्यावरण प्रेमी वन अनुसंधान केन्द्र प्रभारी मदन सिंह बिष्ट के नेतृत्व में संस्था के माध्यम से उत्तराखंड के लोक पर्व हरेला के आगमन पर हल्द्वानी दमुवाढूंगा स्थित क्वीन्स पब्लिक स्कूल में संस्था पदाधिकारियों ने फलदार छायादार पौधे लगाकर आम जनमानस को पौधारोपण करने एवं वृक्षों को संरक्षण कर पृथ्वी को स्वच्छ एवं हरा भरा रखने के लिए जागरूक किया

इस दौरान एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था संरक्षक हरीश चन्द्र पाण्डेय क्वीन्स पब्लिक स्कूल के प्रबंधक आरपी सिंह ने संयुक्त रुप से कहा कि सर्वप्रथम लाभ तो वृक्ष शब्द से ही लगने लगता है इसलिए पर्यावरण और मानव का संबंध बहुत ही घनिष्ठ है क्योंकि स्वस्थ जीवन और पृथ्वी ग्रह पर जीवन के अस्तित्व में पर्यावरण की महत्वपूर्ण भूमिका है और हम सभी का भोजन हवा पानी एवं अन्य जरूरतें पर्यावरण पर ही निर्भर हैं क्योंकि अनेक वृक्षों के छाल बीज फल पत्ते कई प्रकार की दवाइयों में उपयोग किये जाते है जैसे की नीम के पत्तो को पानी मे उबालकर नहाने से शरीर के रोग दूर होते है इसी प्रकार उसके डालियां दातुन के रूप मे उपयोग किया जाता है साथ ही बहुत से वृक्ष आयुर्वेदिक औषधि होने के साथ वातावरण को स्वच्छ एवं निर्मल रखकर प्राणदायक ऑक्सीजन की मात्रा बढ़ती है और वृक्षों के द्वारा मिलने वाले लाभों में वाहनों द्वारा उत्सर्जित धुएं और उद्योगों से निकलते प्रदूषण को वृक्षों की उपस्थिति के कारण काफी हद तक नियंत्रित कर वातावरण शुद्ध हो जाता है इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को अपने पर्यावरण को बचाए रखकर उसकी रक्षा हमारी नैतिक जिम्मेदारी है क्योंकि बिना वृक्षों के हमको शुद्ध वातावरण प्राप्त नहीं हो सकता है इसलिए सभी को अधिक से अधिक पौधारोपण करना चाहिए

इस दौरान वृक्षारोपण करने में संस्था संरक्षक हरीश चन्द्र पाण्डेय अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार साहू सचिव नन्दकिशोर आर्या कोषाध्यक्ष बलराम हालदार मार्गदर्शक आरपी सिंह मदन सिंह बिष्ट विनोद जयसवाल रितिक साहू गोविन्द मिस्त्री संदीप यादव दीपक पलाडिया जगदीश बिष्ट धर्मेश नेगी कविता बिष्ट उषा पाण्डेय भारती बेलवाल ममता पाण्डेय जानकी देवी अनिता भंडारी नीलम चिलकोटी कविता पाण्डेय पूजा बोरा निशा जोशी निर्मला पाण्डेय गीता बिष्ट नीलू कुमारी प्रमिला गोस्वामी तनूजा बाथयाल आरती कुमारी नीतू बिष्ट पूजा सेन चंचल सती ओपी कपूर वत्सल शाह घनश्याम जोशी सुमित गोयल भारत आर्या पेर्मेंद्र कुमार निलेश गुप्ता विनोद आर्या सूरज मिस्त्री सुशील राय मुकेश कुमार आदि लोग उपस्थित रहे

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad