हल्द्वानी।
कल रविवार को यूके बॉयज के द्वारा
एक निजी बैंकट हॉल में आयोजित राष्ट्रीय स्तरीय डांस प्रतियोगिता फायर_ऑफ_द_हिल्स का ग्रैंड फिनाले आयोजित किया गया।
इस दौरान पूरे भारतवर्ष से 151 प्रतिभागियों ने अपने हुनर का जबरदस्त प्रदर्शन किया।
यहां डांस के विभिन्न वर्गों में हुई प्रतियोगिता में सब जूनियर वर्ग एकल नृत्य में प्रथम- आरव , दूसरा-मेधा-आरुषि, तीसरा-आनाया परिहार व जूनियर वर्ग में प्रथम- नवीन , दूसरा-एसडीएस क्रू , तीसरा-अवनी बिष्ट जबकि सीनियर वर्ग में प्रथम- विशेष विश्वास, दूसरा-योगी-हेमू, तीसरा स्थान -यज़दान ने प्राप्त किया।
इस दौरान सिंगर निर्मल जोशी ने अपनी मखमली आवाज से व एकम सिंह संधू ने मॉडलिंग शोकेस व अभिषेक रेपो ने रेप सिंगिंग से कार्यक्रम में शमां बांध दिया।
इस दौरान गणमान्य अतिथि नागेश दुबे, गोविंद सिंह दिगारी, पूनम तिवारी, कविता सिंह, जया अग्रवाल, गुंजन आर्या, दीपिका मेहरा, लवजीत कौर संधू, पार्षद अमित बिष्ट,भाजपा नगर महामंत्री सुरेंद्र सिंह बिष्ट, रणवीर मेहरा, सीमा गुप्ता, भावना मेहरा ने विजेताओं को पुरुस्कार देते हुए कहा कि क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी नही है, बस उन्हें उचित मंच मिलने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि प्रतिभागी अपने हुनर से अपना नाम व सम्मान बना सकते है। उन्होंने कहा कि युवाओं को नशा संस्कृति को छोड़कर सर्जनात्मक कार्यो में मन लगाना होगा, तभी उनका भविष्य उज्ज्वल होगा।
प्रतियोगिता में रेडबुल डांस इंडिया के विजेता नेक्शन थे। संचालन-रिम्पी बिष्ट व नेहा बिष्ट ने किया
इस अवसर पर यूके बॉयज की संयोजक आशा शाही व योगेश रौतेला ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि युवाओं को सही दिशा में लाने और नशे से दूर करने के लिए यह कार्यक्रम किया गया था।
यहां आशा शाही, योगेश रौतेला, बाला, शुभम, प्रकाश शाही, चांदनी श्रेस्ठा, धीरज आर्या, अतुल आर्या, तुषार रौतेला, लवी कुमार, गौरव ऐरी, डॉली, मनीष, सीजर ह्यांकी सहित तमाम लोग उपस्तिथ
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें