एलबीएस महाविद्यालय में 24 यूनिट रक्तदान

ख़बर शेयर करें

 

लाल बहादुर शास्त्री राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्दूचौड़ में आयोजित एकदिवसीय रक्तदान शिविर का शुभारंभ प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. सीमा श्रीवास्तव, ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. विवेक सिंह, रक्तदान संयोजक डॉ. हेम चन्द्र पाण्डे, हल्दूचौड़ ऑनलाइन संस्था अध्यक्ष मोहित जोशी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। रक्तदान शिविर में स्वर्गीय बालकिशन देवकी जोशी चैरिटेबल ब्लड सेंटर हल्द्वानी के डॉक्टर्स के सहयोग से 24 यूनिट रक्तदान हुआ जिसमें वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ. राजकुमार सिंह, चीफ प्रॉक्टर डॉ. राजेन्द्र कुमार सनवाल, रैड क्रॉस प्रभारी डॉ. भारत सिंह डोबाल, रक्तदान सह संयोजक डॉ. इन्द्र मोहन पन्त, डॉ. वीरेन्द्र सिंह दानू, डॉ. हेम चन्द्र पाण्डे, मोहित जोशी, संजय सौरागी, पायल जोशी, इंद्रजीत सिंह बिष्ट, राहुल सतवाल, कैलाश पाण्डे, जीवन दानू, प्रकाश भट्ट, किरन बोरा, ज्योति राज, भूपेन्द्र सिंह, आकाश शर्मा, सुशीला राणा, सौरभ बोरा, क्षितिज जोशी, पवन पाठक, अनुज सुयाल, सौरभ बोरा आदि छात्र-छात्राओं, महाविद्यालय के प्राध्यापकों के साथ ही स्थानीय लोगों ने बढ़-चढ़कर रक्तदान शिविर में प्रतिभाग किया। रक्तदान शिविर में महाविद्यालय के 145 से अधिक छात्र-छात्राओं, प्राध्यापकों एवं रक्तदाताओं ने हिमोग्लोबिन, ब्लड प्रेशर, ब्लड ग्रुप और भार की जॉच के उपरान्त रक्तदान शिविर में विद्यार्थियों में रक्तदान करने के प्रति भारी उत्साह दिखाई दिया। प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. सीमा श्रीवास्तव द्वारा समस्त रक्तदाताओं को प्रशस्ति प्रमाण पत्र और रक्तदान बैग देकर सम्मानित करते हुए इसी प्रकार मानव जीवन उपयोगी कार्य करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर रक्तदान सह संयोजक रोवर रेंजर्स प्रभारी, राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी, रेडक्रॉस प्रभारी, बी.एड., कला, विज्ञान, वाणिज्य संकाय, पूर्व छात्र परिषद और हल्दूचौड़ ऑनलाईन संस्था के सदस्यों और प्रभारियों के अतिरिक्त डॉ. जयचन्द्र कुमार गौतम, डॉ. अनीता सिंह, डॉ. बीना मथेला, डॉ. ललित मोहन पाण्डे, डॉ. गीता तिवारी पाण्डे, डॉ. बिपिन चन्द्र जोशी, डॉ. मनोज कुमार जोशी, डॉ. संजय काण्डपाल, डॉ. कल्पना शाह, डॉ. हेमलता गोस्वामी, डॉ. मंजु जोशी, डॉ. रीता दुर्गापाल, डॉ. गीता भट्ट, डॉ. कमला पाण्डे, डॉ. पप्पू सागर, डॉ. प्रदीप मंडल, डॉ. नीलम कनवाल, डॉ. प्रदीप कुमार, डॉ. अरुण कुमार चतुर्वेदी, डॉ. भूपेन्द्र औलख, गिरीश पाण्डे, संजय पन्त, संध्या और सतीश आदि प्राध्यापक, कर्मचारी, रोवर-रेंजर, छात्र संघ के पदाधिकारी, ब्लड बैंक के कर्मचारी और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। रक्तदान शिविर में रोवर रेंजर्स द्वारा विशेष सहयोग दिया गया। रक्तदान शिविर का संचालन रक्तदान शिविर संयोजक रोवर रेंजर्स प्रभारी डॉ. हेम चन्द्र पाण्डे द्वारा किया गया।

Ad