पतलोट/76वें स्वतंत्रता दिवस पर अटल उत्कृष्ट विद्यालय पतलोट में मनाया गया आजादी का अमृत महोत्सव।

ख़बर शेयर करें

 

पतलोट/76वें स्वतंत्रता दिवस पर अटल उत्कृष्ट विद्यालय पतलोट में मनाया गया आजादी का अमृत महोत्सव।

आजादी की 75 वी वर्षगांठ और 76 वें स्वतंत्रता दिवस पर अटल उत्कृष्ट पतलोट में भी स्वतन्त्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। प्रातः प्रभात फेरी में पतलोट बाजार तिरंगामय हो गया। संस्थाध्यक्ष आशुतोष साह द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर अभिभावक शिक्षक समिति अध्यक्ष केशव दत्त त्रिपाठी, एस एम सी अध्यक्ष महिपाल सिंह मटियाली, क्षेत्र पंचायत सदस्य सुनिल कुमार अभिभावक शिक्षक समिति के पूर्व अध्यक्ष कृष्ण चन्द्र पनेरु,राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य व प्रोफेसर व डा हेमन्त कुमार जोशी, बुशरा फिरदौस, कंचन चौहान, बेबी बिष्ट, मुन्नी देवी, संजय कुमार, गंगासागर, गिरीश चन्द्र, रेखा कनवाल, रमेश त्रिपाठी, गीता रजवार,पुष्पा गैड़ा , ममता आर्या, ज्योति पाण्डेय, बालेश्वर सिंह,कमल चन्द्र , निशा चिन्याल व अभिभावक छात्र छात्राओं समेत उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  ठेला, फड, वेंडर्स कल्याण समिति की बैठक जिलाधिकारी कार्यालय में सम्पन, इस विषय पर हुआ विचार विर्मश

संस्थाध्यक्ष आशुतोष साह ने अपने सम्बोधन में बच्चों को उत्कृष्ट कार्य करने को प्रेरित किया ताकि राष्ट्रीय ध्वज को लहराने की सार्थकता सिद्ध हो सके। साथ ही कहा कि “जब 15 अगस्त को आजादी मिली तब दुनिया सो रही थी, हम जाग रहे थे, पर आज हम तिरंगा लहराते हुए रात हो या दिन हर समय जागे हुए है, जो हमारी राष्ट्र की सुरक्षा को और मजबूत कर रहा है।”बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिसमें देशभक्ति के गीत व कुमाऊंनी नृत्य की आकर्षक प्रस्तुति की गई।

यह भी पढ़ें 👉  अनुमति मिलते ही नगर पंचायत लालकुआं करवाएगी 300 से 400 गौवंश के लिए शेड का निर्माण ,क्षेत्र को मिलेगी निराश्रित गौवंश से निजात

अतिथियों व शिक्षकों द्वारा आजादी के इस अमृत महोत्सव पर अपने विचार भी रखें गये।हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत हुई निबंध, प्रश्नोत्तरी व पोस्टर के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  ठेला, फड, वेंडर्स कल्याण समिति की बैठक जिलाधिकारी कार्यालय में सम्पन, इस विषय पर हुआ विचार विर्मश

वाद विवाद प्रतियोगिता का शीर्षक था कि “क्या तिरंगा फहराना ही राष्ट्र भक्ति है”इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों द्वारा अच्छा प्रदर्शन किया गया । वादविवाद प्रतियोगिता का परिणाम निम्न है – प्रथम स्थान संजय जोशी
द्वितीय मणिशंकर , दिनेश भट्ट
तृतीय अंजली परगांई,पंकज परगांई
निबंध प्रतियोगिता में हिमानी भट्ट कक्षा 11 प्रथम, पूजा भट्ट कक्षा 12 द्वितीय तथा ज्योति भट्ट कक्षा 9 ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम का संचालन संस्कृत प्रवक्ता डा हेमन्त कुमार जोशी द्वारा किया गया।

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad