24अक्टुवर 2022सोमवार को होगी दीपावली महालक्ष्मी का पूजन 

ख़बर शेयर करें

 

कार्तिक कृष्ण पक्ष चतुर्दशी/अमावस्या दिनांक 24 अक्टूबर 2022 सोमवार को हस्त नक्षत्र के सानिध्य में श्री धन, यश, कीर्ति सुख वैभव की अधिष्ठात्री देवी महालक्ष्मी/बड़ी दीपावली व कमला जयंती का व्रत व पूजन मनाया जाएगा, 23अक्टुबर रविवार को धनतेरस,यम दीपदान, चतुर्दशी व्रत, छोटी दीपावली मनाई जाएगी, गोवर्धन पूजा अन्नकूट का पर्व 26 अक्टूबर 2022 बुधवार एवं भैय्या दूज कुमायूं में 27 अक्टूबर 2022गुरूवार को मनाया जायेगा, दिनांक 25 अक्टूबर 2022 मंगलवार को सर्वकार्यार्थ अमावस्या एवं सूर्य ग्रहण होने के वजह से कोई त्योहार नहीं होगा।। इस बार 26अक्टुबर को दोपहर 02=42 मिनट से अपराह्न व्यापनी द्वितीया तिथि प्रारम्भ होने के कारण यम द्वितीया,भैया दूज का त्योहार 27 अक्टूबर को मनाया जाएगा इस दिन भैय्या दूज मनाने की स्वीकृति कुमायूं के सभी पंचांग कारों ने दी हुई है। धनतेरस यम दीपदान का शुभ मुहूर्त —-23अक्टुबर 2022रविवार सायंकाल 05=32 मिनट से रात्री 08=04 मिनट तक,, नूतन वाहन एवं खरीददारी प्रातः 08=42 मिनट से 11=45 मिनट तक तत्पश्चात 02=07 मिनट दोपहर से 05=35 मिनट तक, शाम 06=04 मिनट से भद्रा प्रारम्भ होने के कारण समय शुभ नहीं रहेगा।। दिनांक 23 अक्टूबर 2022 को छोटी दीपावली पूजन पूरा समय शुभ,, दिनांक 24 अक्टूबर 2022सोमबार श्री महालक्ष्मी पूजन व्रत एवं पूजा मुहूर्त —-सायं 05=30 मिनट से रात्री 08=45 मिनट तक श्रेष्ठ योग,,,महा निशाकाल पूजन द्वितीय योग रात्री 09=32 मिनट से रात्री 12=23 मिनट तक,, सिंह काल पूजा मुहूर्त रात्रि 01=20 मिनट 03=39 मिनट रात्री तक रहेगा। लक्ष्मी पूजा में यथाशक्ति व्यवसायिक उन्नति के लिए लक्ष्मी गणेश व कुबेर भगवान की पूजा करने से फायदा होता है।

पंडित त्रिभुवन उप्रेती ज्योतिष कार्यालय नया बाजार हल्दूचौड हल्द्वानी नैनीताल उत्तराखंड 941014346,,,

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad