लम्बी प्रतीक्षा के बाद आखिरकार भीमताल में संचालित केंद्रीय विद्यालय को मिला अपना भवन
भीमताल ( नैनीताल ),
सांसद नैनीताल-उधमसिंह नगर अजय भट्ट ने 25 करोड़ 84 लाख रुपए की लागत से नव निर्मित पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय भवन भीमताल का आज विधिवत लोकार्पण किया। इस प्रकार लम्बी प्रतीक्षा के बाद आखिरकार भीमताल में संचालित केन्द्रीय विद्यालय को अपना भवन मिल गया, क्षेत्रभर की जनता में इस बात को लेकर खुशी का माहौल है।
लोकार्पण कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों द्वारा स्थानीय लोक संस्कृति पर आधारित वंदना, स्वागत गीत, छोलिया नृत्य एवं अन्य विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर आगतुकों का स्वागत किया गया।
बता दें कि आज मंगलवार को नई दिल्ली स्थित भारतीय मंडपम से केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान द्वारा देश के विभिन्न राज्यों के नव निर्मित केंद्रीय विद्यालय भवनों का लोकार्पण करते हुए देश को समर्पित किए गये। वर्चुअल माध्यम से उन्होंने देश के विभिन्न राज्यों में आयोजित इन शुभारंभ समारोह कार्यक्रमों को संबोधित भी किया।
अखिल भारतीय शिक्षा समागम कार्यक्रम के अंतर्गत केंद्रीय विद्यालय भवन भीमताल के लोकार्पण कार्यक्रम में उपस्थित क्षेत्रीय जनता एवं छात्रों को सम्बोधित करते हुए सांसद नैनीताल-उधम सिंह नगर, अजय भट्ट ने कहा कि केंद्रीय विद्यालयों से पढ़े हुए बच्चे वर्तमान में देश के महत्वपूर्ण संस्थानों में और अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर देश की सेवा कर रहे हैं । उन्होंने कहा कि हाल के दशक में शिक्षा के क्षेत्र में भारत तीव्र गति से निरंतर आगे बढ़ा है। सांसद ने यह भी कहा कि देश कृषि, औद्योगिकी, तकनीकी सहित अनेकों क्षेत्रों के साथ ही नए अनुसंधान आदि क्षेत्रों में भी उत्तरोत्तर आगे बढ़ रहा है ।
सासद अजय भट्ट ने कहा वैज्ञानिकों द्वारा नित नए- नए अनुसंधान व आविष्कार किए जा रहे हैं, जो भारत को एक सशक्त, समृद्ध व विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा अपेक्षित परिणाम देने वाले हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा से ही आज महिलाएं अनेक क्षेत्रों में आगे बढ़ी हैं, फाइटर विमान तक उड़ा रही है और अंतरिक्ष में जा रही हैं । उन्होंने कहा शिक्षा जीवन में चार चांद लगाती है। सांसद ने आगे कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति, भारतीय मूल्यों से प्रेरित , जो भारतीय ज्ञान परंपरा, वैदिक परंपरा और सांस्कृतिक गौरव को पुन: जीवित कर रही हैं। उन्होंने कहा भारत विश्व में तीसरी अर्थव्यवस्था के रूप में उभर रहा है।
इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जीवन में शिक्षा का महत्वपूर्ण योगदान होता है । शिक्षा ठीक तरीके से ग्रहण करेंगे तो आगे बढ़ेंगे और अपने, समाज के तथा राष्ट्र के विकास का हिस्सा बनेंगे । इसलिए पढ़ें- लिखे, खूब मेहनत करें और जीवन में आगे बढ़ें। उन्होंने कहा विद्या विनय सिखाती है, विद्या ही ज्ञान लाती है,विद्या ही सर्वोत्तम बनाती है।
इस अवसर पर उन्होंने भीमताल में पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय भवन का निर्माण किए जाने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं केन्द्रीय शिक्षामंत्री का आभार व्यक्त करते हुए उनका धन्यवाद किया।
कार्यक्रम में विधायक भीमताल राम सिंह कैड़ा, अध्यक्ष नगर पालिका सीमा टम्टा, केंद्रीय विद्यालय के देहरादून संभाग के सहायक , सुरजीत सिंह, ललित मोहन बिष्ट, विद्यालय की प्राचार्य अंजू सिंह सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि,गणमान्य नागरिक, विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं व छात्र- छात्राएं मौजूद रहीं।



लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें