सेंचुरी मिल से 39 श्रमिक हुए सेवानिवृत्त ,शानदार विदाई समारोह में मिल के सीईओ बोले बारह सौ वर्षों का सामूहिक अनुभव ले रहा आज विदाई

ख़बर शेयर करें

 

लालकुआं। विदाई की पावन बेला यादों की अमूल्य धरोहर व निर्मल भावनाओं की सौगात है। जो श्रमिक विदा हो रहे है उनके साथ बारह सौ वर्षों का अनुभव भी सेंचुरी मिल से आज विदा हो रहा है विदाई का यह पल भावनाओं का पवित्र संगम है,ये निर्मलता से जुड़ी अनुपम यादें है,इन यादों को सहेजकर रखना,यही यादें जीवन को महकाती है। हमने जो कमाया है उस पर हमें गर्व होना चाहिए
यह उद्गार सेचुरीं मिल के सीईओ अजय कुमार गुप्ता ने मिल के स्टाफ कालोनी में स्थित कम्यूनिटी सेन्टर में मिल के 39 कर्मचारियों के विदाई समारोह पर प्रकट किये।
आयोजित विदाई समारोह को सम्बोधित करते हुए उन्होने कहा कि कर्मशील व्यक्तित्व के धनी मिल कर्मियों की सेवायें सदा स्मरणीय रहेगी। उन्होनें कहा हमारे सभी साथी कर्म जगत में कुशलता के धनी है।कर्म की कौशलता में ये सहयोगी एक बेहतर आर्दश रहे है, और यदि प्रत्येक कर्मचारी के औसत वर्षों का भी अवलोकन करें तो बारह सौ वर्षों का सामूहिक अनुभव आज विदा हो रहा हैं आगे उन्होंने कहा आप सभी स्वस्थ रहे तथा कार्य में व्यस्त होने के कारण आपके परिवारी जनों ने कभी जो खालीपन आपके बिना महसूस किया हो उसे स्नेह व उमंग के साथ भरे। आप सभी का आर्दश व कार्यक्षेत्र में गुजारे पल स्मरणीय रहेगें। जिन्हें भरने में काफी वक्त लगेगा ।
उन्होनें कहा कि कार्य क्षेत्र से विदा हो रहे हमारे सहयोगीयों की सरलता जितनी सहज है,उनकी कर्मशीलता उतनी ही प्रशंसनीय उनके साथ कार्य क्षेत्रं में व्यतीत किये गये पल हम सब के लिए यादों की अमूल्य धरोहर है।

श्री गुप्ता ने कहा उत्तम आर्दशों को अपनाकर सदैव कर्तव्यशील रहना चाहिए।आगे उन्होनें कहा कि विदाई नौकरी से विश्राम की बेला है,कर्म से नही उन्होंने इस’पल को अनमोल पल बताया

यह भी पढ़ें 👉  मूल्यवर्धित उत्पादों के निर्माण हेतु जनजातीय महिलाओं को प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ

इस अवसर पर मिल से विदा हो रहे कर्मिकों ने भावविभोर होकर सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा वे अपने अधिकारियों व सहयोगियों के स्नेह को कभी भी नही भूला पाएगें,इस स्नेह ने गद्गद कर दिया है।उनकी यादें सदैव ही सेचुरीं परिवार से जुड़ीं रहेगी

यह भी पढ़ें 👉  मूल्यवर्धित उत्पादों के निर्माण हेतु जनजातीय महिलाओं को प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ

इस अवसर पर मिल के तमाम वरिष्ठ अधिकारियों में प्रणव शर्मा परितोष राय अरुण प्रकाश पाण्डे अमित गंगवाल नरेश चन्द्रा अरविंद त्यागी सहित श्रम संगठनो के प्रमुख पदाधिकारी जन मौजूद रहे
कार्यक्रम के अन्त में सभी ने एक साथ दोपहर का भोजन किया
कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी एस० के० बाजपेयी ने किया

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad