हल्दूचौड़।
पंखुड़ियाँ सांस्कृतिक, पर्यावरण एवं दिव्यांग कल्याण समिति द्वारा आयोजित दो दिवसीय सांस्कृतिक महोत्सव व प्रतियोगिता पंखुड़ियाँ-2022(सीजन-12)का रंगारंग भव्य आयोजन दिनांक 24 दिसम्बर(शनिवार) व 25 दिसम्बर(रविवार) को प्रातः 10 बजे से आयोजित होगी।
उक्त जानकारी देते हुए संस्था के संस्थापक/अध्यक्ष रिम्पी बिष्ट ने बताया कि क्षेत्र की उदयीमान प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए पंखुड़ियाँ संस्था पिछले 12 वर्षों सामाजिक , सांस्कृतिक व स्पोर्ट्स के क्षेत्र में निरंतर कार्य कर रही है। इसी के चलते
आदर्श प्राथमिक पाठशाला(श्रीरामलीला मैदान) मेन चौराहा हल्दूचौड़ में 24 व 25 दिसम्बर को प्रातः 10 बजे से कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, जिसमें मिस एन्ड मिसेज कुमाऊ, उत्तराखंड बेस्ट डांसर व वॉइस ऑफ उत्तराखंड प्रतियोगिता का ग्रैंड फिनाले का महामुकाबला होगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की तैयारियों को विस्तृत रूप देने के लिए संस्था के सभी सदस्य पूरी निष्ठा के साथ कार्य कर रहे है ।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में उत्तराखंड के अतिरिक्त, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान व पंजाब के प्रतिभागी भी अपने हुनर का आकर्षक प्रदर्शन करेंगे।



लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें