पंखुड़ियाँ के हल्द्वानी ऑडिशन में 70 प्रतिभागियों ने अपने हुनर का शानदार प्रदर्शन किया

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी।
आज रविवार को पंखुड़ियाँ सांस्कृतिक, पर्यावरण एवं दिव्यांग कल्याण समिति के तत्वाधान में बिलिवर डांस एकेडमी हल्द्वानी में पंखुड़ियाँ-2024(सीजन-14) के ऑडिशन में 70 प्रतिभागियों ने अपनी अद्धभुत प्रतिभा का मनमोहक प्रदर्शन किया।
यहां नृत्य के प्रतिभागियों ने बॉलीवुड, अरबन, कॉन्टेमरी, फ्री स्टाइल, सेमी क्लासिकल, पंजाबी व उत्तराखंडी नृत्य किया तथा सिंगिंग में बॉलीवुड व उत्तराखंडी प्रस्तुति दी, जबकि मिस एन्ड मिसेज कुमाऊ, सुपर मॉम व सुपर लिटिल मॉडल के प्रतिभागियों ने अपना रजिस्ट्रेशन किया।
इस दौरान मुख्य अतिथि समाजसेवी प्रकाश शाही ने कहा कि क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी नही है, बस उन्हें उचित मंच मिलने की जरूरत है। उन्होंने कहा वर्तमान युग मे जहां युवा नशा संस्कृति की ओर बढ़ रहे है, ऐसे में युवाओं को सही दिशा देने के लिए इस तरह के कार्यक्रम करने होंगे। उन्होंने पंखुड़ियाँ संस्था की सराहना करते हुए कहा कि उनका यह प्रयास मील का पत्थर साबित हो रहा है।
यहां ऑडिशन में नृत्य निर्णायक- लक्ष्मण बोरा थे, जबकि गायन के निर्णायक संतोष बंसल थे।
यहां संस्थाध्यक्ष रिम्पी बिष्ट, राजेन्द्र प्रसाद, पंकज गोस्वामी, भानु जोशी, योगिता बनोला, मंजू शाह, राहुल रियांश गिरीश खाती उपस्तिथ थे।

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad