मदर्स डे पर पुष्कर सोसायटी की चित्रकला प्रतियोगिता मे 700 बच्चो ने प्रतिभाग किया

ख़बर शेयर करें

रामनगर। रिम्पी बिष्ट।। मदर्स डे के अवसर पर पुष्कर सोसायटी एवं भारत विकास परिषद के द्वारा मदर्स डे थीम पर आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता मे क्षेत्रभर के 700 बच्चो ने हिस्सा लिया।

खत्री सभा भवन मे आयोजित प्रतियोगिता मे स्कूली बच्चो ने मॉ के प्यार को लेकर अपनी भावनाओ को चित्रो के जरिये उकेरा तथा एक से बड़कर एक मनमोहक ड्रॉईंग बनायी। भीषण गर्मी के बाबजूद अपनी मॉ के प्रति प्रतियोगिता मे भागीदारी करने का बच्चो का जज्बा देखते ही बनता था। प्रतियोगिता मे जूनियर प्रथम ग्रुप मे एसएसवीएम स्कूल की विधि गुप्ता व डीडीसीएम स्कूल की आलिया फातिमा सयुंक्त रूप से फर्स्ट, एयूजीजीआईसी की सोफिया कुरैशी सेंकेड, डीडीसीएम स्कूल के मनीष थर्ड रहे, जूनियर सेेकेंड ग्रुप मे ओक बुड्स के मेहन सिंह डंगवाल व मिताली पोखरियाल सयुंक्त रूप से फर्स्ट, जिम कार्बेट स्कूल की निधि ध्यानी व एमएफजीपीएस की विधि सिंह सेकेंड, एमपीएचआईसी के त्रिभुवन थर्ड स्थान पर रहे। सीनियर वर्ग मे गार्डन वेली की खुशी शर्मा प्रथम, गार्डन वैली की महक गोदान द्वितीय व सेंट जोसफ के अर्थव अग्रवाल तृतीय स्थान पर रहे।

यह भी पढ़ें 👉  लैंड फ्रॉड समन्वय समिति की बैठक मंगलवार को कुमाऊँ आयुक्त दीपक रावत की अध्यक्षता में काठगोदाम स्थित सर्किट हाउस में संपन्न हुई

प्रतियोगिता मे निर्णायक की दायित्व बलबिंदर कौर (इंटरनेशनल आर्टिस्ट) व सह निर्णायक अंजना भारद्वाज के द्वारा निभाया गया। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि कोतवाल अरूण कुमार सैनी, विशिष्ठ अतिथि बीजेपी नगराध्यक्ष भुपेन्द्र खाती, गोपाल दत्त जोशी आदि मौजूद रहे। विजेताओ व अन्य प्रतिभागियो को सोसायटी की चैयरपर्सन पूनम गुप्ता, विशिष्ठ अतिथि एनयूजे-आई नगराध्यक्ष डॉ. जफर सैफी, विशिष्ठ अतिथि ग्रेट मिशन पब्लिक स्कूल के प्रबधंक प्रणय श्रीवास्तव, विशिष्ठ अतिथि गोइंग बुड्स की प्रिंसीपल अनिता रावत, विशिष्ठ अतिथि पूर्व सभासद रूबीना सैफी आदि के द्वारा स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र आदि देकर पुरूस्कृत किया गया। प्रतियोगिता के आयोजन मे राज चौधरी, शाहिद सैफी, भावना कांडपाल, हिना बख्श, विमला जोशी, भावना शर्मा, नीतू चौहान, दीपमाला, प्रीति, नीमा, आराध्या गुप्ता, खुशी, रोनक बत्रा, अंजू, लता भंडारी, कल्पना, हेमा जोशी, अंजली के द्वारा सहयोग प्रदान किया गया।
फोटो-विजेताओ को अवार्ड देते हुये।

Ad