कारगिल शहीद सैनिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया 79 वॉ स्वतंत्रता दिवस

ख़बर शेयर करें

 

+ विद्यालय के प्रबंधक डॉक्टर उमेश चंद्र चंदोला जी ने किया ध्वजा रोहण
+ कार्यक्रम में ग्राम प्रधान प्रदीप कुमार बतौर मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि, क्षेत्र पंचायत सदस्य विकास सीरोला हुए शामिल
+ दीप प्रज्जवलित कर हुआ समारोह का शुभारम्भ

मोटाहल्दू ( नैनीताल ), यहाँ स्थित कारगिल शहीद सैनिक स्कूल में आज 79 वॉ स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ मनाया गया और स्कूल प्रबन्धन द्वारा समस्त छात्र-छात्राओं, शिक्षकगणों , अभिभावकों एव क्षेत्र वासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी गयी।
इस अवसर पर स्कूल के प्रबन्धक डॉ उमेश चन्द्र चन्दोला द्वारा ध्वजारोहण किया गया । इसी के राष्ट्रगान गाया गया और जय हिन्द, भारत माता की जय तथा वंदे मातरम् जैसे राष्ट्रीय नारों से स्कूल परिसर गूंज उठा । तत्पश्चात दीप प्रज्ज्वलित कर आगे के कार्यक्रम शुरू हो गए । प्रधानाचार्या श्रीमती कृष्णा चन्दोला, प्रबंधक डॉ उमेश चन्दोला तथा कैप्टन श्री जगन्नाथ चंदोला द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  बिन्दुखत्ता को राजस्व गाँव बनाने की मांग पकड़ने लगी जोर, शिष्ट मण्डल ने वन मन्त्री सहित इनसे की मुलाकात

इसी क्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा अनेक मनमोहक व रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए । विद्यालय की समस्त शिक्षिकाओं द्वारा सुंदर सजावट की गई थी । उन्होंने राष्ट्रभक्ति व देशप्रेम से ओत- प्रोत प्रेरक संबोधन कर छात्र-छात्राओं को देश प्रेम का संदेश दिया ।
आज के समारोह में नव निर्वाचित ग्राम प्रधान प्रदीप कुमार बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे , जबकि क्षेत्र पंचायत सदस्य विकास सिरौला विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम में उपस्थित थे।
इस शुभ अवसर पर जिला पंचायत सदस्य श्रीमती दीपा चन्दोला, युवा भाजपा नेता विनोद भट्ट , सुयाल जी, नंदकिशोर भट्ट, मथुरा दत्त शर्मा समेत अनेक क्षेत्रवासी एवं अभिभावक गण उपस्थित रहे।