ग्रामसभा धौराडाम में उमंग व उल्लास के साथ मनाया गया 79 वाँ स्वतंत्रता दिवस

ख़बर शेयर करें

 

+ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही योग, निबन्ध व पोस्टर प्रतियोगिताएं हुई आयोजित
+ नेहरु युवा केन्द्र के उधमसिंह नगर के ” माई भारत ” के तत्वावधान में सम्पन्न हुआ आजादी का उत्सव
+ योग प्रशिक्षक दीपक देव ने ” करो योग – रहो निरोग ” का नारा देकर स्वस्थ भारत का सपना साकार करने का किया आह्वान
+ मुख्य अतिथि शिक्षक अश्विनी पाटिल के अलावा विशिष्ट अतिथि योग प्रशिक्षक दीपक देव तथा एडवोकेट महेश चन्द्र सागर को स्मृति चिन्ह भेंट कर किया सम्मानित

किच्छा ( उधमसिंह नगर ), विकासखण्ड उधमसिंह नगर अन्तर्गत ग्राम सभा धौराडाम के पंचायत घर में 79 वॉ स्वतंत्रता दिवस बड़े ही उमंग व उल्लास के साथ मनाया गया, जिसमें भारी संख्या में स्कूली बच्चे, युवा, महिलाएं व स्थानीय नागरिकों एवं जनप्रतिनिधियों ने सहभाग किया । इस दौरान जय हिन्द, भारत माता की जय तथा वन्दे मातरम के नारों की धूम रही।
इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही राष्ट्र प्रेम, देशभक्ति के गीत गाए गए । योग, निबन्ध लेखन व पोस्टर प्रतियोगिताए भी आयोजित की गई।
आजादी के इस ऐतिहासिक समारोह के सभी कार्यक्रम नेहरु युवा केन्द्र के “माई भारत ” योजना के तत्वावधान में सम्पन्न किये गए ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आए शिक्षक अश्वनी पाटिल, विशिष्ट अतिथि दीपक देव तथा एडवोकेट महेश चंद्र सागर द्वारा दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रमों का शुभारम्भ हुआ। इस दौरान इन तीनों अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया ।
मुख्य अतिथि अश्वनी पाटिल ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत राष्ट्र को समृद्ध बनाने में युवाओं और बच्चों का विशेष योगदान रहा है और भविष्य के भारत को समृद्ध व सशक्त बनाने की जिम्मेवार जिम्मेवारी भी युवाओं के ही कन्धों पर है। उन्होंने कहा युवाओं को राष्ट्र निर्माण के कार्यों में बढ़-चढ़ कर भागीदारी करना नितान्त आवश्यक है ।
एडवोकेट महेश चंद्र सागर ने युवाओं एवं बच्चों को भारत का उभरते हुए सितारे कहते हुए उनका मनोबल बढ़ाया और अनुशासित रह कर समाज व राष्ट्र के लिए काम करने के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए।
समारोह के विशिष्ट अतिथि योग प्रशिक्षक दीपक देव ने ” करो योग- रहो निरोग ” के नारे के साथ स्वस्थ भारत की कल्पना साकार करने के लिए नियमित योग करने व कराने का आहवान किया । दीपर देव के मार्गदर्शन में बच्चों व युवाओं को योग भी कराया गया । इस दौरान बच्चों और युवाओं को सम्बोधित करते हुए दीपक देव ने कहा कि गुलामी से तो हम सुभी आजाद हो गए हैं, परन्तु बच्चों को एक और गुलामी से आजाद करने की सख्त आवश्यकत है।
उन्होंने कहा बच्चों व युवाओं को आज जंग फूड, प्लास्टिक पैक्ड सामान,मिलावटी दुग्ध उत्पाद व मोबाइल जैसी वस्तुओं से आजादी दिलाना सभी अभिभावकों, नागरिकों व सरकारों की जिम्मेवारी है। दीपक देव ने कहा यदि समय रहते बच्चों को इस गुलामी से आजाद नहीं किया गया तो स्वस्थ भारत का सपना साकार नहीं हो पायेगा और आजादी का भी कोई अर्थ नहीं रह जायेगा। उन्होंने योग करते हुए योग के विभिन्न लाभों से भी बच्चों को अवगत कराया |
निबंध प्रतियोगिता और पोस्टर प्रतियोगिताओं में शामिल विजेताओं व प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया ।
इस मौके पर माई युवा भारत ऊधम सिंह नगर के वालिंटियर अर्जुन यादव,,श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व समिति के अध्यक्ष दीन दयाल,एडवोकेट अनिल यादव ,मोनिका,प्रीति,अमन,कैलाश, कृष्णा समेत अनेक लोगों ने शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाया |