90 वर्षीय दंपति ने निभाई लोकतांत्रिक जिम्मेदारी, मतदान कर किया सभी को प्रेरित

ख़बर शेयर करें

 

90 वर्षीय दंपति ने निभाई लोकतांत्रिक जिम्मेदारी, मतदान कर किया सभी को प्रेरित

90 वर्षीय दंपति श्री लीलाधर उप्रेती एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती बसंती देवी, ग्राम हल्दूचौड़ दीना के निवासी, ने आज प्राथमिक विद्यालय दीना (हल्दूचौड़) स्थित मतदान केंद्र पर पहुंचकर मतदान किया। उन्नत आयु के बावजूद उनका उत्साह सभी मतदाताओं के लिए प्रेरणास्रोत रहा।

Ad