राजकीय प्राथमिक विद्यालय दीना में उमंग वार्षिकोत्सव का हुआ आयोजन।

ख़बर शेयर करें

हल्दूचौड़। रिम्पी बिष्ट
आज शनिवार को राजकीय प्राथमिक विद्यालय दीना में उमंग वार्षिकोत्सव का रंगारंग आयोजन किया गया। इस दौरान बच्चों के द्वारा आकर्षक प्रस्तुतियों ने सभी का मनमोह लिया। यहां बच्चों ने कुमाऊनी, देशभक्ति, पंजाबी, राजस्थानी नृत्य कर सभी को अपनी प्रतिभा से अचंभित किया।
इस दौरान विद्यालय की प्रधानाचार्य भावना भंडारी ने विद्यालय की प्रगति रिपोर्ट पढ़कर सुनाई। उन्होंने बताया कि एक विद्यार्थी का संकुल से राज्य स्तर तक सांस्कृतिक व स्पेलिंग जीनियस में चयन हुआ है, तथा विद्यालय एकेडमी स्तर में भी निरंतर उत्तरोत्तर प्रगति कर रहा है।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि- क्षेत्रीय विद्यायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट ने दीप प्रज्वल्लन कर कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कहा कि सरकारी विद्यालय के बच्चों के अंदर प्रतिभाओं की कमी नही है, बस इनको उचित प्लेटफार्म देने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से बच्चों के अंदर उत्साह, उमंग व ऊर्जा आती है और वह अपनी प्रतिभा के मंचन से अपनी विशेष पहचान बनाते है।
उन्होंने विद्यालय के विकासपरक कार्यो के लिए एक लाख रुपए देने की घोषणा की।
कार्यक्रम का संचालन वंशीधर दुर्गापाल व नीमा जनोटी ने किया।
इस अवसर पर ज्योति जोशी, रेखा बिष्ट, तारा मेहरा, कविता दुर्गापाल, हरिओम रौतेला, सुंदर सिंह भंडारी, नीतू रौतेला, मदन बर्थवाल, जीवन दुर्गापाल, मोहन दुर्गापाल, ग्राम प्रधान रुक्मणि नेगी, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य पूजा बिष्ट, सौरभ पंत, हेम चंद पांडे सहित तमाम लोग उपस्तिथ थे।

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad