+ स्कूली बच्चों को अन्तरिक्ष विज्ञान की प्रगति एवं सम्भावनाओं पर दी गई दुर्लभ जानकारियां
+ आयोजित अलग-अलग प्रतियोगिताओं के विजेताओं को दिए गए प्रशस्ति पत्र एवं पुरुष्कार
हल्द्वानी ( नैनीताल )।
नगर के यूनिवर्सल कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आज राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस 2025 बड़े ही उमंग- उल्लास एवं उत्साह के साथ मनाया गया ।
केंद्रीय संचार ब्यूरो, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के दिशा-निर्देशन एवं सहयोग से आयोजित यह भव्य समारोह स्कूली बच्चों को अन्तरिक्ष विज्ञान की प्रगति एवं सम्भावनाओं पर दुर्लभ व्याख्यानों के अतिरिक्त अलग-अलग प्रतियोगिताओं में विजेताओं को पुरुष्कार वितरण जैसे कार्यक्रमों के साथ सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम का विषय था “आर्यभट्ट से गगनयान तक : प्राचीन ज्ञान से अनंत संभावनाओं की ओर”।
समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में शंकर कोरंगा (उपाध्यक्ष, राज्य स्तरीय जलागम परिषद, उत्तराखंड सरकार) जबकि बतौर विशिष्ट अतिथि अनिल कपूर डब्बू (अध्यक्ष, मंडी परिषद, हल्द्वानी) उपस्थित रहे।
डॉ. मोहित जोशी ,वैज्ञानिक, एरीज नैनीताल और डॉ. नवल लोहनी ,सहायक प्राध्यापक, भौतिक विज्ञान, ने विद्यार्थियों को अंतरिक्ष विज्ञान की प्रगति और संभावनाओं पर दुर्लभ जानकारियां एवं प्रेरक व्याख्यान दिये।
इस अवसर पर पोस्टर मेकिंग, भाषण, गायन और प्रश्नोत्तरी जैसी प्रतियोगिताओं का शानदार आयोजन हुआ, जिनमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। विजेताओं को केंद्रीय संचार ब्यूरो की ओर से प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार प्रदान किए गए।
मुख्य अतिथि ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत विज्ञान और अंतरिक्ष अनुसंधान के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छू रहा है। यह देश के लिए गौरव का विषय है।
समारोह में यूनिवर्सल कॉन्वेंट स्कूल के प्रबंध निदेशक सुनील जोशी, प्रधानाचार्या मंजू जोशी, उप-प्रधानाचार्य पी.डी. पलड़िया समेत स्कूल के स्टाफ के सभी शिक्षक गण व कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें