महान विभूतियो को किया गया सम्मानित।

ख़बर शेयर करें

 

द्वाराहाट/ उत्तराखण्ड के ऐतिहासिक पर्व हरेला के पूर्व दिवस पर आज उत्तराखंड की संस्कृति संवर्धन को समर्पित संस्था *अपनी धरोहर* द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में विशेष कार्य करने वाले विभूतियों को सम्मानित किया एंव तहसील परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया।

नगर पंचायत सभागार में आयोजित सम्मान समारोह की मुख्य अतिथि महिला आयोग उपाध्यक्ष ज्योति साह मिश्रा ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों का आभार जताया। पूर्व विधायक महेश नेगी ने सम्मानित विभूतियों से प्रेरणा लेकर समाज हित में कार्य करने की अपील की। आज के इस प्रोग्राम में यह विभूतियां सम्मानित हुई साहित्य,संस्कृति,लोकगायकी, कृषि,पर्यावरण,काष्ठ शिल्प आदि विभिन्न क्षेत्रों में विशेष योगदान देने वाली स्थानीय विभूतियों को शाल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। जिसमें पिरुल आर्टिस्ट मंजू साह, प्रधान रेखा बिष्ट, महिला एकता परिषद की मधुबाला काण्डपाल, काष्ठ शिल्पी राधेश्याम,भवानी राम, रतनराम, जे.पी.तिवारी, पवन तिवारी, कमलेश वाल्मीकि, तुषार मठपाल, मेघा साह, महेश गिरी आदि शामिल हैं। जिला संयोजक संजय मठपाल की अध्यक्षता एवं भूपेंद्र कांडपाल के संचालन में हुए समारोह में ब्लॉक प्रमुख दीपक किरौला, धीरेन्द्र मठपाल, कैलाश भट्ट, रेखा मेहरा, ममता भट्ट, चंदू उपाध्याय, अंजू बिष्ट, बीना चौधरी, वीरेंद्र बजेठा, मनोज अधिकारी, वन क्षेत्राधिकारी नितेश तिवारी, मदन लाल, सुधीर मठपाल, निखिल उपाध्याय, ललित बिष्ट, पंकज आर्या, बॉबी किरौला आदि मौजूद थे।

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad