कांडा पृथक विकासखंड स्थापना संघर्ष समिति की बैठक बाजीरौठ में हुई सम्पन्न

ख़बर शेयर करें

आर्य समाज के महात्माओं ने भी संघर्ष समिति के आंदोलन को समर्थन दिया
2 अक्टूबर से क्रमिक व आमरण अनशन का किया ऐलान 97 वर्षीय सोहन सिंह रावत 75 वर्षीय रूप सिंह मांजिला बैठेंगे अनशन में
कांडा। संवादाता
बाजीरौठ में कांडा पृथक विकासखंड की मांग को लेकर संघर्ष समिति की बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें अध्यक्षता अवकाश प्राप्त शिक्षक शेर सिंह धपोला ने की यहा कमस्यारघाटी कांडा के जगह जगह से लोग पहुंचे।97 पूर्व शिक्षक सोहन सिंह रावत निरंकारी ने हुंकार भरते हुए ऐलान किया कि आगामी दो अक्टूबर से कांडा में होगा आरपार की लड़ाई का ऐलान।संघर्ष समिति के अध्यक्ष एड० गोविंद सिंह भंडारी ने बताया कि आज आगामी रणनीति भी तय हुई है जिसमें गांव गांव जाकर गांव से राष्ट्र की ओर के नारे के तहत होगा जन सम्पर्क यदि नहीं शासन प्रशासन माना हमें हमारा ब्लांक वापिस नहीं दिया तो। यही कार्यक्रम आगामी 02 अक्टूबर से क्रमिक अनशन आमरण अनशन शुरू कर दिया जाएगा।इस मौके पर सचिव सुरेश रावत गिरधारी सिंह रावत एड० अशोक भंडारी नारायण वैध भगवान भंडारी आलम सिंह मेहरा प्रयाग सिंह भंडारी अर्जुन सिंह बनकोटी हरीश डसीला सर्वेश्वर गिरी मोहन लाल आर्य एड०महिम किशोर राजेंद्र सिंह गैड़ा डा० कमल कोरंगा सुरेन्द्र सिंह भंडारी कमला देवी चम्पा भंडारी संतोष राम दास बिमला भंडारी हर्षिता भंडारी दिया भंडारी भगवान सिंह रावत राजेंद्र सिंह धामी राम सिंह धपोला महेश जोशी महिपाल भंडारी श्रवण कुमार अंकिता भंडारी
यहां आर्य समाज के संत स्वामी आर्यवेश जी ने इससंघर्ष को अपना समर्थन प्रदान किया। कार्यक्रम का संचालन सुरेश रावत ने किया।

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad