स्व० हेमलता पंत को विधायक सहित अनेकों ने दी श्रद्धांजली

ख़बर शेयर करें

 

हल्द्वानी के बंसत विहार छोटी मुखानी निवासी पूर्व दर्जा राज्य मन्त्री ललित पंत की धर्म पत्नी स्व० श्रीमती हेमलता पंत के पीपलपानी संस्कार में आज बृहस्पतिवार को सैकड़ों नम आखों ने उन्हें श्रद्धांजली अर्पित कर दिवगंत आत्मा की शान्ति के लिए प्रार्थना की
उल्लेखनीय है कि स्व० हेमलता पंत आध्यात्मिक जगत की महान् विराट विभूति थी कर्म ही उनका महान् आर्दश था ,दया ही उनका परम धाम था ,अलौकिक सत्ता के प्रति हर पल उनका रूझान था वो मानवीय रूप में साक्षात् करूणा की मूर्ति थी , सरल हृदय ममता व करूणा की साक्षात् मूर्ति स्व० श्रीमती हेमलता पंत सदैव स्मरणीय रहेगी वे सच्चे अर्थो में दरियादिली की जीती जागती मिशाल थी, उनकी सादगी ,विनम्रता स्नेहशीलता आदरणीय थी

उनके पीपलपानी संस्कार में विधायक सुमित हृदयेश दिमेश सेमवाल प्रान्त कार्यवाह राष्ट्र सेवा संघ चन्द्र शेखर जी प्रांत सह प्रचारक राष्ट्र संघ मुदित वर्मा निदेशक एवं पूर्व अध्यक्ष सहकारी आवास एवं निर्माण एवं वित्त निगम लि0 लखनऊँ वी एन सिंह प्रबंधक निदेशक सहकारी आवास एवं निर्माण एवं वित्त निगम लिं० लखनऊँ दिनेश प्रताप निदेशक सहकारी आवास एवं निर्माण एवं वित्त निगम लि० लखनऊँ हेमन्त बगड्वाल पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष हल्द्वानी वरिष्ठ कांग्रेसी नेता भोला भट्ट महेश शर्मा जय माँ पीताम्बरी साधना एवं दिव्य योग ट्रस्ट के संस्थापक विजेन्द्र पाण्डे गुरुजी ट्रस्ट के हेमवती नन्दन दुर्गापाल हेमन्त बोरा रमेश कुनियाल माँ भद्रकाली मंदिर समिति के संरक्षक योगेश पन्त पूर्व स्वास्थ्य निदेशक डाo ललित मोहन उप्रेती डा० गीता त्रिपाठी पूर्व स्वास्थ्य महा निदेशक डा० अमिता उप्रेती डा० शैलजा भट्ट पूर्व निदेशक एडवोकेट पृथ्वी पाल सिंह राजेन्द्र रैकुनी विरेन्द्र शर्मा अनीता कन्नौजिया डाo समाज सेवी हुकुम सिंह कुंवरगौरव भट्ट देहरादून कपिल रतूडी सक्षम सचिव उत्तराखण्ड सत्येन्द्र सिंह कोषाध्यक्ष सक्षम अंनत मेहरा सह सचिव सक्षम उत्तराखण्ड वरिष्ठ समाज सेवी भुवन गुणवंत संदीप अरोरा विरेन्द्र जी हिम्मत सिंह महेश पन्त अरुण गुप्ता मंयक शर्मा महेश पाण्डे सुभाष मिश्रा नवीन पाण्डे भुवन जोशी केदार जी बालम बिष्ट लोकेश पन्त सहित अनेको मौजूद रहे

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad