हल्दूचौड़। रिम्पी बिष्ट। उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में लाल बहादुर शास्त्री राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्दुचौड़ में, साइंस इन सर्विस ऑफ सोसायटी के तत्वाधान में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता विशाल दीक्षित, मुख्य शाखा प्रबंधक, केनरा बैंक, हल्द्वानी, के द्वारा वित्तीय साक्षरता विषय पर व्याख्यान दिया गयाl जिसमें वित्तीय प्रबंधन, विद्यार्थियों के खाते खोलने, निवेश, स्टार्टअप अनुदान तथा बैंक धोखाधड़ी से संबंधित जानकारियां दी गई। कार्यक्रम के संयोजक डॉo बिपिन जोशी द्वारा साइंस इन सर्विस ऑफ सोसायटी के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला गया। उन्होंने बताया कि संस्था द्वारा उत्तराखंड में विद्यार्थियों, युवा वर्ग के उत्थान हेतु समय– समय पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोo एल o एमo पांडेय द्वारा मुख्य वक्ता को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉo पूनम मियान द्वारा किया गया।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें