ए० पी० पाण्डे ने चमन वर्मा को दी शुभकामनाएं कहा विलक्षण प्रतिभाओं का सम्मान करना हम सभी का पावन कर्तव्य

ख़बर शेयर करें

हल्दूचौड़/ अपने हैरत अंगेज स्टंट और जबरदस्त कलाबाजी से चर्चा में आये प्रतिभावान युवा चमन वर्मा के मेहनत व लगन की प्रशंसा करते हुए सेंचुरी मिल के वाइस प्रसिडेड ए० पी० पाण्डे ने उनके प्रयासों की सराहना की तथा उन्हें शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल यशस्वी व मंगलमय जीवन की कामना की
चमन वर्मा के सम्मान में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचें श्री पाण्डे ने कहा कि अपनी प्रतिभा के बल पर चमन वर्मा ने आज विशेष पहचान बना ली है जो आज के युवाओं के लिए एक बेहतर आदर्श है उन्होनें कहा हवा में कलाबाजी का पैतरा तेज दौड़ और अलग- अलग करतब दिखाकर अचम्भित करने वाले चमन के शरीर में गजब की फुर्ती है इस अवसर पर चमन वर्मा ने ए० पी० पाण्डे से आशीर्वाद लेकर उनका धन्यवाद अदा किया श्री पाण्डे ने कहा हमारे देश में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है ऐसे में सबसे अधिक आवश्यकता ऊचित मार्ग दर्शन की है उन्होंने कहा विलक्षण प्रतिभाओं का सम्मान करके उनका उत्साह वर्धन करना हम सभी का पावन कर्तव्य है
श्री पाण्डे ने कहा प्रतिभा समाज में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है और यह अनुभव शिक्षा अभ्यास और क्षमताओं का परिणाम होती है प्रतिभा व्यक्तिगत विकास के साथ समाज के लिए भी उपयोगी है प्रतिभा के बल पर ही जीवन में नई सफलताओं की ओर बढ़ा जाता है

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad