इंटर कॉलेज धौलाखेड़ा में एन डी आर एफ की टीम के द्वारा एक रेस्क्यू कार्यक्रम दिखाया गया

ख़बर शेयर करें

 

हल्दूचौड़। रिम्पी बिष्ट।। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज धौलाखेड़ा में एन डी आर एफ की टीम के द्वारा एक रेस्क्यू कार्यक्रम दिखाया गया जिस कार्यक्रम को मुख्य रूप से असिस्टेंट कमांडर आर एस धपोला  के द्वारा दिशा निर्देशित किया गया और इंस्पेक्टर कपिल जी के द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर डेमो दिया गया जिसमें यह बताया गया की विभिन्न प्रकार की दुर्घटनाओं में किस प्रकार हम प्राथमिक चिकित्सा या बेहोश होने पर सी पी आर चेक कर सकते है अक्सर बेहोश होने पर हम बिना नब्ज चैक किए ही सीपीआर देना प्रारंभ कर देते है जो घातक हो सकता हैं।साथ ही एफ बी ए ओ ) गले में भारी वस्तु फंसने पर कैसे उपचार करे चोट लगने पर खून के बहाव को कैसे रोक सकते हैं बाढ़ से बचाव कैसे करे , आग लगने धुवां हो जाने या किसी पहाड़ी में फंस जाने या भूकंप आ जाने पर कैसे सावधानी रखे साथ ही रोप रेस्क्यू की जानकारी दी गई।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से असिस्टेंट कमांडर आर एस ध पोला के साथ इंस्पेक्टर कपिल जी द्वारा एनडीआरएफ टीम के साथ समस्त प्राथमिक चिकित्सा दुर्घटना से बचाव ( रेस्क्यू ) की जानकारी दी गई कार्यक्रम में उपस्थित खंड विकास अधिकारी,  आर डी जोशी ,गोपाल सिंह अधिकारी बीडीसी मेंबर ,ग्राम प्रधान हैडाज्जर  केशव पंत  ,ग्राम पंचायत विकास अधिकारी पीतांबर आर्य , और ग्राम पंचायत विकास अधिकारी दीपक वर्मा , साथ ही ग्राम प्रधान प्रतिनिधि दुर्गेश सोनकर , और ग्राम प्रधान धौला खेड़ा सचिन कुमार , के अतिरिक्त विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती सीमा कठेरिया मैडम और समस्त स्टाफ एवं बच्चों ने प्रतिभा किया इस कार्यक्रम का संचालन श्रीमती बीना फुलेरा स अध्यापिका के द्वारा किया गया । प्रधानाचार्या द्वारा इस कार्यक्रम को विद्यालयों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण बताते हुए आगंतुक टीम का आभार व्यक्त किया क्योंकि इस कार्यक्रम में छात्राओं द्वारा आपदा बचाव से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की गई।

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad