भेषज विकास इकाई द्वारा पौधारोपण सफलतापूर्वक संपन्न किया।

ख़बर शेयर करें

 

लमगड़ा/प्रदेशभर में हरेला पर्व धूम-धाम से मनाया गया। लगभग 1 महीने तक मनाया जाने वाले हरेला पर्व के दौरान 1 करोड़ 29 लाख पौधे रोपे जाने का लक्ष्य रखा गया था। इसी कड़ी में आज भेषज विकास इकाई अल्मोड़ा व सहयोगी संस्था जगमोहन दीनदयाल ग्रामीण स्वरोजगार संस्था बसगांव जयंती के द्वारा आयोजित विकासखंड लमगड़ा में हरियाली पर्व के शुभ अवसर पर संकुल सुरखाल, भटयूड़ा ध्यूलीधौनी ,बसगांव छानाखरकोटा, में 415कृषकों को 12450 तेजपात के पौधे वितरित करते हुए पौधारोपण सफलतापूर्वक संपन्न किया गया इस अवसर पर विकासखंड के प्रगतिशील कृषकों द्वारा प्रतिभाग करते हुए अपनी निजी नाप भूमि में पौधों का रोपण विधिवत किया गया इस अवसर पर विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी तथा जगमोहन दीनदयाल ग्रामीण स्वरोजगार संस्था द्वारा कृषकों को तकनीकी जानकारी देते हुए सभी कृषकों से पौधों को संरक्षित करवाने वाबत सामूहिक मौखिक प्रतिज्ञा ली गई तथा पलायन को रोकते हुए स्वरोजगार के बारे में अवगत कराया गया कार्यक्रम में उपस्थित जगमोहन दीनदयाल ग्रामीण स्वरोजगार संस्था के अध्यक्ष श्री हरीश गहतोड़ी, सचिव हरीश सनवाल,पर्यावरणविद कार्यक्रम संयोजक अरविंद बिष्ट,भेषज विकास इकाई के सचिव गिरीश चंद्र आर्य, पर्यवेक्षक नवीन राणा ,उद्यान सहायक जगदीश सिंह फर्त्याल ,जड़ी बूटी मास्टर ट्रेनर संतोष बिष्ट, उद्यान पर्यवेक्षक देवीथल नंद किशोर जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि नवीन कोहली ग्राम प्रधान सुरखाल भूपाल सिंह भट्यूड़ा ग्राम प्रधान बहादुर सिंह करायत दाड़मी प्रधान केसवी देवी कालाडूंगरा प्रधान डिकर सिंह भाबू प्रधान रमेश राम बसगांव प्रधान जानकी देवी ल्वाली प्रधान दिनेश सिंह ध्यूलीधौनी प्रधान आन सिंह धौनी छानाखरकोटा प्रधान रेखा देवी व सामाजिक कार्यकर्ता हिमांशु भट्ट गोविंद सिंह मनोज सिंह सहित सभी ग्रामीण कृषकों द्वारा पर चढ़कर कार्यक्रम में उपस्थित दी गई।

सहयोगी मनीष नेगी के साथ कैलाश पुजारी की रिपोर्ट

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad