अपर जिलाधिकारी ने किया अन्तर्राष्ट्रीय स्टेडियम हल्द्वानी की भूमि क्षति का स्थलीय निरीक्षण

ख़बर शेयर करें

 

हल्द्वानी ( नैनीताल ) ।
शनिवार को अपर जिलाधिकारी नैनीताल शैलेन्द्र सिंह नेगी द्वारा हल्द्वानी गोला नदी के तटबंध में अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम हल्द्वानी की भूमि क्षति का स्थलीय निरीक्षण किया गया। इस मौके पर सिंचाई खंड हल्द्वानी द्वारा किए जा रहे बाढ़ नियंत्रण कार्यों एवं तटबंध सुरक्षा के कार्यों का भी उनके द्वारा निरीक्षण किया गया।
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2024 में मानसून के दौरान गोला नदी बड़े उफान पर थी और अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम हल्द्वानी के तटबंध को बहा ले गई थी, जिस पर सिंचाई विभाग द्वारा कार्य किया गया था, परन्तु सारा कार्य गोला नदी के तेज उफान के चलते क्षतिग्रस्त हो गया । परिणाम स्वरूप संबंधित कार्य का भुगतान सिंचाई विभाग को नहीं हो पाया था ।
इस संबंध में सिंचाई खंड द्वारा पुनः एक डीपीआर शासन को प्रेषित की गई, जिसके अंतर्गत स्वीकृति प्राप्त होने के उपरांत बाढ़ नियंत्रण एवं तटबंध निर्माण का कार्य किया जा रहा है। यह कार्य लगभग 36 करोड रुपए की लागत का है।

अपर जिला अधिकारी नैनीताल द्वारा अधिशासी अभियंता सिंचाई खंड हल्द्वानी को निर्देशित किया गया है कि इस कार्य में तेजी लाएं तथा कार्य को समय से पूर्ण संपन्न कराना सुनिश्चित करें, ताकि स्टेडियम के क्षतिग्रस्त मैदान के कार्यों को पूर्ण किया जा सके। इसके साथ ही मानसून सत्र के दौरान हुई क्षति का आंकलन करने तथा इसके समस्त अभिलेखों को प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए गए ।
निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियंता सिंचाई खंड हल्द्वानी दिनेश रावत, लोनिवि के प्रत्यूष कुमार सहित विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे ।
बताते चलें कि जिलाधिकारी वंदना सिंह द्वारा इस कार्य की क्षति के संबंध में अपर जिलाधिकारी नैनीताल की अध्यक्षता में एक जांच समिति गठित की गई है । इसी संबंध में यह निरीक्षण किया गया।