लालकुआँ।
माँ अवंतिका के पावन धाम में आज श्रद्धा, आस्था और सेवा का अद्भुत संगम देखने को मिला, जब प्रसिद्ध अधिवक्ता हरीश नैनवाल माँ अवंतिका मंदिर पहुँचे और माता के श्रीचरणों में अपने आराधना के श्रद्धा-पुष्प अर्पित किए।
वर्षों से माँ अवंतिका के प्रति गहरी आस्था और अटूट निष्ठा रखने वाले श्री नैनवाल का मंदिर आगमन साधारण नहीं, बल्कि सेवा और समर्पण की भावना से ओत-प्रोत रहा। माता के दर्शन के उपरांत उन्होंने मंदिर परिसर में स्थित शिवालय को और अधिक भव्य एवं आकर्षक स्वरूप प्रदान करने की अपनी पवित्र इच्छा प्रकट की। उन्होंने अपने स्तर से शिव मंदिर के चारों ओर टाइल्स लगाने एवं परिसर को सौंदर्यपूर्ण रूप देने का संकल्प व्यक्त किया, जिसे मंदिर समिति एवं श्रद्धालुओं ने अत्यंत भावुकता और सम्मान के साथ स्वीकार किया।
सम्मान और साधुवाद का भावपूर्ण क्षण
श्री नैनवाल की इस धर्मपरायण भावना का सम्मान करते हुए मंदिर कमेटी के अध्यक्ष पूरन सिंह रजवार, नगर पंचायत अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह लोटनी, सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण सिंह खाती,मंदिर के आचार्य पंडित चंद्रशेखर जोशी, आचार्य विमल पाण्डे,
युवा समाजसेवी योगेश पंत सहित उपस्थित गणमान्यजनों ने उन्हें शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया और उनके इस पुनीत कार्य की सराहना की।
माँ अवंतिका और नीम करोली महाराज का दिव्य संबंध
उल्लेखनीय है कि माँ अवंतिका की यह पावन भूमि बाबा नीम करोली महाराज की तपस्थली और साधना-स्पर्श से भी अनुप्राणित रही है। स्थानीय श्रद्धालुओं का मानना है कि जिस प्रकार बाबा नीम करोली महाराज ने इस क्षेत्र में भक्ति, सेवा और समर्पण की ज्योति प्रज्वलित की, उसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए आज भी माँ अवंतिका अपने भक्तों को सेवा का मार्ग दिखाती हैं।
अधिवक्ता हरीश नैनवाल की यह भावना उसी आध्यात्मिक परंपरा की जीवंत कड़ी प्रतीत होती है, जहाँ दर्शन के साथ-साथ सेवा को भी साधना माना जाता है।
श्रद्धा से सेवा तक
माँ अवंतिका के धाम में आज का यह प्रसंग केवल एक दर्शन यात्रा नहीं, बल्कि यह संदेश भी दे गया कि सच्ची भक्ति वही है, जो सेवा के रूप में प्रकट हो।
श्री नैनवाल का यह संकल्प आने वाले समय में मंदिर परिसर को नई भव्यता देगा और श्रद्धालुओं के लिए और अधिक दिव्य वातावरण का सृजन करेगा।
माँ अवंतिका की कृपा से यह पुण्य कार्य शीघ्र पूर्ण हो ऐसी कामना के साथ उपस्थित सभी श्रद्धालुओं ने माता के श्रीचरणों में नमन किया।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
